लुधियाना: डाइंग फैक्ट्री में बॉयलर फटा, तीन मज़दूर गंभीर रूप से घायल

हादसा होते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने मजदूरों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गांव गौंसगढ़ इलाके में एक डाइंग फैक्टरी के बाॅयलर ब्लास्ट हो गया। जिससे काम कर रहे तीन वर्कर बुरी तरह से झुलस गए। वर्करों और आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक बीके गुप्ता डाइंग के नाम से गांव गौंसगढ़ में फैक्टरी है। जहां पर 6 से 7 मुलाजिम काम करते हैं।
बुधवार की शाम को रोज की तरह काम चल रहा था। करीब साढ़े 6 बजे अचानक बाॅयलर में जोरदार धमाका हुआ। जिससे बाॅयलर के पास काम कर रहे तीन वर्कर बाॅयलर से निकले लोहे की वजह से जख्मी हो गए। वहीं आसपास कांच के शीशे भी टूट गए। हादसा होते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तीनों मजदूरों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उनकी हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें सीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। क्योंकि उनका काफी खून बह गया था। उधर, एसएचओ जगदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बाॅयलर कैसे फटा? इसके बारे में घायलों के होश में आने के बाद पूछताछ की जाएगी और बयान लेकर अगली कार्रवाई करेंगे।
दैनिक भास्कर से साभार