जय हो! उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव सम्पन्न; भाजपा सरकार ने बिजली दरों को किया 7% महंगा

Uttrakhand_bijali mahangi

यह तो बानगी है! चुनाव के कारण रुकी थी वृद्धि! उत्तराखंड में चुनाव खत्म होते ही बिजली दरें बढ़ गईं। समझा जा सकता है कि पूरा चुनाव सम्पन्न होने के बाद हालात क्या होंगे!

उत्तराखंड में लोकसभा का चुनाव जैसे ही खत्म हुआ, जनता पर महंगाई का एक और तगड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी बिजली की नई दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने पत्रकारवार्ता कर बिजली की नई दरों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 200 यूनिट पर 30 पैसा, 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

सरकार ने चुनाव के कारण बढ़ोत्तरी रोकी थी

उत्तराखंड में वार्षिक बिजली दर बढ़ाने की कवायद इस साल की शुरुआत में जनवरी-फरवरी माह से चल रही थी। मार्च अंत तक नए विद्युत टैरिफ को जारी किया जाना था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की भाजपा सरकार ने टैरिफ निर्धारण का निर्णय रोक दिया।

बीते 19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान संपन्न होने के बाद यूईआरसी की ओर से निर्वाचन आयोग से टैरिफ को लेकर अनुमति मांगी गई। बीते सोमवार को निर्वाचन आयोग ने बिजली की नई दरें जारी करने की अनुमति दे दी।

भारी बढ़ोत्तरी की चल रही थी कवायद

उत्तराखण्ड में थी। इस साल यूपीसीएल ने बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए बिजली की दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी मांग की थी, जिसके सापेक्ष उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को फैसला लेना था।

नियामक आयोग ने इस याचिका पर प्रदेशभर में कथित जनसुनवाई, सभी हितधारकों से तथाकथित बातचीत का हवाला देकर बिजली की नई दरों को अंतिम रूप दे चुका था।

अंततः नियामक आयोग ने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी।

ज्ञात हो कि ऊर्जा प्रदेश कहलाने वाले उत्तराखंड में हर साल बिजली दरों में वृद्धि करके बिजली दरें लगातार महंगी होती जा रही हैं। यानि अगले साल रही-सही कसर भी पूरी हो जाएगी।

कितना बोझ बढ़ेगा बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर?

घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। जबकि सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है। बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

अभी तो देश में महज पहले चरण सहित उत्तराखंड में चुनाव सम्पन्न हुआ था, और बिजली दारें महंगी हो गईं। समझा जा सकता है कि पूरा चुनाव सम्पन्न होने के बाद हालात क्या होंगे?

भूली-बिसरी ख़बरे