जेपी सीमेंट फैक्ट्री में लॉकआउट, 300 से ज्यादा मज़दूर बेरोज़गार

0
0

सुबह काम पर पहुंचे, उन्हें गेट पर ताला लटका मिला

मध्यप्रदेश के रीवा ज़िले में स्थित जेपी प्लांट के हाईटेक कास्टिंग सेंटर में 4 फ़रवरी को लॉकडाउन कर दिया गया। अचानक हुई ग़ैरक़ानूनी तालाबंदी इसके कारण 300 से ज्यादा मजदूर बेरोजगार हो गए। मजदूरों को इसकी जानकारी तब हुई जब वो सुबह काम पर पहुंचे और उन्हें गेट पर ताला लटका मिला।

गेट पर जेपी प्रबंधन के अधिकारियों ने मजदूरों से कहा है कि संस्थान को कई सालों से घाटा हो रहा है, इसलिए प्लांट बंद कर दिया गया। सीटू ने विरोध करते हुए मजदूरों के साथ श्रमायुक्त को ज्ञापन देकर तत्काल न्याय दिलाने की मांग की और आंदोलन करने की चेतावनी दी।

सीटू नेताओं ने सैकड़ों श्रमिकों के साथ श्रमायुक्त को ज्ञापन देकर कहा है कि जेपी प्रबंधक ने बगैर सूचना दिए कास्टिंग सेंटर पर 4 फरवरी को ताला जड़ दिया। ज्ञापन में बताया है कि जेपी ग्रुप के द्वारा नौबस्ता स्थित जेपी नगर में हाईटेक कास्टिंग सेंटर इकाई में दस साल से मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें लगभग 150 परमानेंट मज़दूर हैं।

इसके अलावा 150 ठेका मज़दूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इकाई बंद करने से पहले न तो श्रमिकों को और न ही किसी श्रमिक संगठन व शासन प्रशासन को सूचना दी गई। बगैर सूचना इकाई में ताला जड़ दिया गया। सीटू यूनियन के पदाधिकारियों ने श्रमायुक्त को यह भी बताया कि जेपी प्रबंधन मजदूरों को गुमराह कर रहा है।

3 फरवरी को प्रबंधन ने कई श्रमिकों को बुलाकर कहा था कि फ़ैक्ट्री को कई सालों से घाटा हो रहा है, इसलिए मजदूरों की छंटनी होगी। मजदूरों ने इस निर्णय का विरोध किया लेकिन 4 फरवरी की सुबह आठ बजे रोज की तरह काम पर पहुंचे तो गेट पर ताला लगा मिला। ताला देख सैकड़ों की संख्या में मज़दूर गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं।

इंजीनियरिंग एवं फाउंड्री मजदूर एकता यूनियन सीटू के महासचिव सीवी ठाकुर की अगुवाई में सीटू ने व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। प्रबंधन का दावा है कि मज़दूरों को नियमानुसार तीन महीने का छंटनी नोटिस दिया गया है। साथ ही नोटिस की अवधि पूरा होने पर छंटनी मुआवजा देने का पूरा प्रावधान किया है। फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि जेपी हाईटेक कास्टिंग सेंटर सालों से लगातार घाटे में चल रहा था, जिसके चलते श्रमिकों की छटनी के अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा था।

(रेवा न्यूज़ मीडिया की ख़बर पर आधारित।)