निजीकरण के विरोध में एलआईसी के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

orig_09_1614817367

निजीकरण और आईपीओ के विरोध में अधिकारी व कर्मचारी एकजुट हुए

निजीकरण और आईपीओ के विरोध में एलआईसी के अधिकारी और कर्मचारी एकजुट हो गए हैं। बुधवार दोपहर को सभी ने एक मंच पर प्रदर्शन किया और एलआईसी में विनिवेशीकरण के विरोध में नारे लगाए। साथ ही अगस्त 2017 से बाकी वेतन समझौता लागू करने की मांग की। मीडिया प्रभारी हितेंद्र उपाध्याय ने बताया एलआईसी का निजीकरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर क्लास वन अधिकारी अनुराग जोशी, क्लास 2 से संजय गुणावत, फेडरेशन के प्रदीप गुणावत, भागीरथ लुनवाल, प्रियेश शर्मा, जाशुआ मोहन, रमेश मीणा, मुकेश जैन, राकेश छाजेड़, कपिल देवड़ा, विजय सिरसाट, बलवंत पारगी, सतीश जोशी सहित एलआईसी की क्लास 1 अधिकारी यूनियन, क्लास 2, फिल्ड फोर्स फेडरेशन और एआईआईए यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे। उपाध्याय ने बताया धार, इंदौर, उज्जैन मंदसौर, झाबुआ में सांसदों को ज्ञापन सौंपे और निजीकरण का प्रस्ताव नहीं लाने और बीमा को निजी क्षेत्र से दूर रखने की मांग की।

दैनिक भास्कर से साभार