लखीमपुर जनसंहार : कार्यकर्ताओं के दमन व गिरफ्तारियों के बीच मोदी-शाह का हुआ पुतला दहन

SKM_Dashahara_putaladahan

गृह राज्यमंत्री टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग पर एसकेएम के आह्वान पर 15 व 16 को देशभर में मोदी-शाह आदि का पुतला दहन हुआ। इस बीच तमाम लोग नजरबंद और गिरफ्तार हुए।

लखीमपुर जनसंहार के मुख्य सूत्रधार गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 व 16 अक्टूबर को देशभर में मोदी-शाह आदि का पुतला फूंकने का आह्वान किया था। इसके तहत पुलिस ने कई जगहों पर गिरफ्तारियां की, तमाम नेताओं को हाउस अरेस्ट किया। इसके बावजूद तमाम जगहों पर पुतला दहन हुआ।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि किसान 15 और 16 अक्टूबर अब दोनों में से किसी भी दिन नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत अन्य नेताओं के पुतला दहन कर सकते हैं। 

एसकेएम ने कहा कि देश भर यह इंगित करने के लिए कि बुराई पर अच्छाई की जीत वास्तव में हो कर रहेगी और दशहरे की भावना को बनाए रखने के लिए, पूरे देश में किसान-विरोधी भाजपा नेताओं नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अजय मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर और अन्य के पुतले किसानों द्वारा जलाए जाएंगे।

शाहजहांपुर बॉर्डर पर तैयार मोदी मुखौटा वाला पुतला।

गिरफ्तारियों का दौर तेज

उत्तरप्रदेश में तमाम किसान नेताओं तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई, कोतवाली और थानों में निरुद्ध किया गया, (रिपोर्ट लिखे जाने तक धर-पकड़ जारी है) उन्हें घरों, कार्यालयों पर हाउस अरेस्ट किया गया ताकि पुतला दहन और 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन को बाधित किया जा सके। 

कई जगहों पर पुलिस ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं के यहां पहले ही पहुंच गयी जिन्हें इस तरह के किसी आयोजन में भाग लेना था। सीपीआई (एमएल) के तमाम नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव को हाउस अरेस्ट हैं।

लखनऊ में शहीद स्मारक पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें कार्यक्रम स्थल पर ही मेगसेसे पुरस्कार विजेता व सोशलिस्ट किसान सभा के संदीप पांडे, अमित मौर्या, मुनीम कुमार, रिहाई मंच के राजीव यादव, आदिल खान, युवा भारत से संतोष परिवर्तक, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया।

इन दमनात्मक कार्रवाइयों के बावजूद अजय टेनी की मोदी मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी और आपराधिक षड्यंत्र में गिरफ्तारी तथा पूरे मामले की सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग को लेकर किसान आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। इससे केंद्र व यूपी सरकार में घबराहट तेज हो गई है और दमन बढ़ गया है।

इन आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की परिणति 26 अक्टूबर को लखनऊ की विराट किसान महापंचायत में होनी है। ज़ाहिर है गिरफ्तारी और दमन का सिलसिला आने वाले दिनों में जारी रहेगा और इसके प्रतिरोध में आंदोलन समूचे प्रदेश में फैलता, गहराता, नई ऊंचाईयों की ओर बढ़ता जाएगा।

विरोध प्रदर्शन-पुतला दहन

उत्तरप्रदेश

लखनऊ। भाकियू कार्यकर्ताओ ने शनिवार को लखनऊ के गोसाईंगंज में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाकियू कायकर्ताओं ने स्थानीय थाने के पास स्थित भाकियू के कैम्प कार्यलय पर चौधरी राकेश टिकैत जी व संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। 

Sonbhadra News: किसानों ने फूंका मंत्रियों व जन प्रतिनिधियों का प्रतीकात्मक पुतला, कृषि कानून के विरोध में उठाई आवाज
सोनभद्र में दहन

सोनभद्र। शनिवार को पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच और पूर्वांचल नव निर्माण मंच के बैनर तले किसानों ने भवानी गांव के पास राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग से जुड़े चौराहे पर पहुंचा और नारेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों का प्रतीकात्मक पुतला पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

Image

चंदौसी में पुतला दहन-

चन्दौसी में भाकियू ने सरकार का पुतला फूंककर किया प्रदर्शन

अलीगढ़ में देर शाम को किसानों ने धनीपुर ब्लॉक के असदपुर क्याम गांव में पुलिस को चकमा देकर सीएम-पीएम, गृहमंत्री का पुतला दहन किया।

भाकियू के प्रदेश प्रमुख महासचिव के प्रगति विहार स्थित आवास के सामने अहंकारी और हठधर्मी सरकार में बैठे नेताओं का पुतला दहन और तीन किसान विरोधी काले कानून की प्रतियों को जला कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनेक-सिर वाला रावण जैसा पुतला जलाया। पुतले के अनेक चेहरों पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर और व्यवसायी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के फोटो लगाए गए थे।

सरदारशहर गांधी चौक

सवाई माधोपुर में पुतला दहन-

Image

हरियाणा

Image

अलवर-शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने बड़ा पुतला बनाया है। जिस पर मोदी का मुखौटा लगाया गया है। मोदी को रावण दिखाते हुए किसान-मजदूर विरोध बताया गया। बॉर्डर पर इस पुतले का दहन कर मोदी सरकार के प्रति रोष जताया गया।

अलवर में जेल सर्किल पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने दशहरा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया। 

मोदी-शाह का पुतला जलाते हुए। - Dainik Bhaskar

पानीपत टोल टैक्स पर किसानों ने सरकार का पुतला फूंका।

शुक्रवार को हरियाणा के किसानों ने बेरी के भागलपुरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 सिर वाला पुतला फुंक कर दशहरा मनाया। इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कृषि कानून के प्रति अपना रोष जाहिर किया।

झारखंड

जामताड़ा। माले की कुंडहित अंचल कमेटी द्वारा शनिवार की रात को प्रखंड के गायपाथर पंचायत अंतर्गत खैरबनी तथा बाबनभूई में विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।

महंगाई के खिलाफ गोलकडीह में पीएम का फूंका पुतला

धनबाद। शनिवार को गोलकडीह में मासस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। लोडिग प्वाइंट के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। किसानों पर लगातार हो रहे हमले को रोकने, तीन काला कृषि कानून को वापस लेने, लगातार देश में बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाने व किसानों की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

बिहार

दरभंगा में स्थानीय भोगेन्द्र झा चौक पर पुतला दहन का दृश्य-

etawah

पंजाब

अंबाला के लखनौर साहिब में सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हुए। यहां किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले के सिर के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीर लगाकर पीएम मोदी का 10 सिर वाला पुतला तैयार किया, जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सांसद नायब सैनी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित कई बड़े नेताओं और कारोबारियों की तस्वीर लगाकर पुतले को आग के हवाले किया।

farmers burnt effigy of pm on festival of dussehra

जालंधर के फिल्लौर और आदमपुर में पुतले जलाये गए-

people celebrates Dussehra by Burnt effigies of pm

पश्चिम बंगाल

आसनसोल में रावण की जगह प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का पुतला जलाया। बर्नपुर गुरुद्वारा में आयोजित हुए इस पुतला दहन के दौरान कृषि बिल का विरोध करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा सदस्यों ने पीएम मोदी और अमित शाह का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

Burnpur में दशहरा

छत्तीसगढ़

पखांजूर इलाके के सितरम में सर्व आदिवासी समाज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आदित्यनाथ योगी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अलावा केदार कश्यप व धरमलाल कौशिक का पुतला दहन किया गया। 

रावण की जगह देश के कई हिस्सों में मोदी-योगी और अमित शाह का पुतला दहन

फ़ोटो-चित्र विभिन्न मीडिया से साभार व इनपुट के साथ