5 सितंबर को किसान महापंचायत; हजारों किसान पहुँच रहे हैं मुजफ्फरनगर; तैयारियां जोरदार

SKM_Mujaffarnagar

जीआईसी मैदान में होगी किसान महापंचायत, आसपास के मैदानों में भी देखा जा सकेगा सीधा प्रसारण; 500 लंगर, 100 मेडिकल शिविर होंगे; 5000 वॉलिंटियर्स ने व्यवस्था संभाली

पंजाब के किसान संगठनों ने पंजाब सरकार को 8 सितंबर तक फर्जी मुकदमे वापस लेने की समय सीमा तय की; भाजपा और समर्थक दलों के जनप्रतिनिधियों का काले झंडे दिखाकर विरोध करने का क्रम जारी – हिमाचल प्रदेश के किसानों ने कल कृषि और बागवानी मंत्री को घेरा।

पंचायत से उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मिशन की होगी ऐतिहासिक शुरुआत

संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत के माध्यम से किसान-विरोधी भाजपा के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर 3 किसान विरोधी कानून रद्द कराने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस कराने और सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी की मांग पूरी कराने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषित उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मिशन की ऐतिहासिक शुरुआत की जाएगी।

15 राज्यों के हजारों किसान और समर्थक पहुँच रहे हैं

महापंचायत में शामिल होने के लिए हजारों किसान मुजफ्फरनगर पहुंच रहे हैं, जिनमें अब तक 15 राज्यों के किसान शामिल है। संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि 5 सितंबर की महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा के साथ खड़े किसानों, खेत मजदूरों तथा समर्थकों की ताकत का एहसास योगी-मोदी की सरकारों को करा देगी।

5 सितंबर की महापंचायत से यह भी साबित हो जाएगा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 9 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को समाज की सभी जातियों, धर्मों, राज्यों, वर्गों, छोटे व्यापारियों एवं समाज के सभी तबकों का समर्थन प्राप्त है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि पिछले 9 महीने में देश भर में हुई महापंचायतों में मुजफ्फरनगर की महापंचायत अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी।

मेडिकल शिविर के साथ मोबाइल लंगर भी होगा

किसानों के भोजन आदि की व्यवस्था हेतु 500 लंगर सेवा शुरू की गई हैं जिनमें सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली से चलाई जाने वाली मोबाइल लंगर व्यवस्था भी शामिल हैं। महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों की चिकित्सा जरूरतों का ख्याल रखते हुए 100 मेडिकल शिविर लगाए गए हैं।

नागरिकों से शामिल होने की अपील; होंगे महत्वपूर्ण ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा ने विशेष तौर पर मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के नागरिकों से अपील की है कि कल 5 सितंबर की महापंचायत में शामिल होने के लिए समय अवश्य निकालें एवं बाहर से आने वाले किसानों को सहयोग करें। महापंचायत को संयुक्त किसान मोर्चा के सभी प्रमुख नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। महापंचायत में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव को लेकर कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी तथा भारत बंद संबंधी महत्वपूर्ण ऐलान भी किया जाएगा।

https://mehnatkash.in/2021/09/03/huge-gathering-of-farmers-at-gic-ground-in-muzaffarnagar-on-5th-september/

फर्जी मुक़दमें हटाने के लिए पंजाब सरकार को 8 सितंबर का अल्टीमेटम

संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि दिल्ली की बॉर्डरों पर किसान आंदोलन 26 नवंबर 2020 को शुरू होने के 3 महीने पहले से पंजाब के 32 किसान संगठन जमीनी स्तर पर आंदोलन चला रहे थे। पंजाब सरकार के द्वारा पिछले कुछ दिनों में आंदोलन के दौरान हजारों किसानों पर सैकड़ों एफआईआर दर्ज की गई है। किसान संगठनों ने पंजाब सरकार को 8 सितंबर के पहले किसानों पर लादे गए सभी फर्जी मुकदमे वापस लेने की अपील की है/अल्टीमेटम दिया है।

https://mehnatkash.in/2021/09/03/lawyers-fury-march-from-supreme-court-to-haryana-bhawan-against-karnal-violence/

भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं का विरोध जारी

संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं का विरोध जारी है। यह अब हिमाचल प्रदेश में भी फैल चुका है। कल हिमाचल प्रदेश में ठियोग में फल उगाने वाले किसानों ने हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का सेवों के दामों में तेजी से आ रही गिरावट को लेकर कई घंटों घेराव किया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग भी रोका गया।

हिमाचल के किसानों ने 13 सितंबर को कारपोरेट लूट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उधर नासिक में टमाटर का दाम 2-3 रुपये किलो मिलने से आक्रोशित किसानों ने टमाटर सड़कों पर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि टमाटर हो या सेव सभी फलों, सब्जियों, कृषि उत्पादों, वन उपजों, दूध, मछली सभी का एमएसपी पर खरीद की गारन्टी की जरूरत है। इसीलिए 600 किसानों की शहादत के बावजूद भी किसान आंदोलन जारी है और मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।

https://mehnatkash.in/2021/09/01/mission-up-uttarakhand-preparations-in-full-swing-for-muzaffarnagar-kisan-mahapanchayat-on-5th-september/

असम के किसानों को रोकना निंदनीय

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली पुलिस द्वारा असम से आये किसानों के जत्थे को धारा 144 की आड़ में रुकने के लिए धर्मशाला में जाने की निंदा करते हुए कहा है कि असम के किसान तमाम अवरोधों के बावजूद मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे ।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी (282वां दिन, 4 सितंबर 2021)

जारीकर्ता – बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ दर्शन पाल, गुरनाम सिंह चढूनी, हन्नान मोल्ला, जगजीत सिंह डल्लेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, शिवकुमार शर्मा (कक्का जी), युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव।