झारखंड: कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से एक मज़दूर की मौत, तीन घायल गंभीर

मज़दूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी। बीते दिन कोडरमा में आयरन फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत हुई, धनबाद में रेलवे लाइन में पोल लगाते 6 ठेका मजदूरों की मौत हुई थी।
कोडरमा (झारखंड)। कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में तीन मजदूर घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गयी। घटना के बाद आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
यह हादसा गुरुवार की शाम तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी रोड स्थित कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में हुआ है। काम के दौरान ही अचानक इस कैमिकल फैक्टरी में होज़ पाइप फट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 3 मजदूर घायल हो गए।

घायल मजदूरों को इलाज के लिए झुमरी तिलैया के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घायलों के शरीर में कई स्थानों पर पाइप का मेटल अंदर घुसा हुआ था जिसे चिकित्सकों के द्वारा निकाल दिया गया। वहीं मजदूरों की गंभीरावस्था को देखते हुए सभी घायलों को रांची रेफर कर दिया गया है।
मृतक का नाम नागेश्वर यादव (गोहाल, पिपचो, जयनगर) है। घायलों में रौशन कुमार (ग्राम बेहराडीह, शर्माटाण्ड, जयनगर), सौरव नंदी (पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) एवं केदार विश्वकर्मा (गौशाला रोड, झुमरीतिलैया शामिल हैं।
काम के दौरान लगातार मौत का सिलसिला
काम के दौरान मजदूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।
बीते दिन ही कोडरमा जिले में ही आयरन फैक्ट्री जेके आई इंफ्रास्ट्रक्चर में काम के दौरान काफी उंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के उपर चढ़ा हुआ था। कंपनी ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए देकर की मामले को रफा दफा कर दिया था।
इसके पहले धनबाद जिले में रेलवे लाइन में पोल लगाने का काम कर रहे 6 ठेका मजदूरों की मौत हो गई थी। सभी मजदूर बिजली के तार के संपर्क में आ गए थे, जिसके कारण सभी मौके पर ही जलकर खाक हो गएय इसमें ठेका कंपनी की लापरवाही सामने आई है।