फैक्ट्री में मोबिल से अलकतरा बनाया जाता था। फैक्ट्री की मशीन को शिफ्ट कराने के लिए क्रेन मशीन का इस्तेमाल हो रहा था, तब हादसा हुआ।
Deoghar : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित दुमका- देवघर मुख्य मार्ग में अमगाछी गांव स्थित एक फैक्ट्री में भयानक हादसा हुआ है. गुरुवार को हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, देवघर- दुमका रोड पर स्थित इस फैक्ट्री में मोबिल से अलकतरा बनाया जाता था.
इस फैक्ट्री को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कराया जा रहा था. फैक्ट्री के मशीन को शिफ्ट कराने के लिए क्रेन मशीन का इस्तेमाल हो रहा था.
इसी दौरान मशीन में ब्लास्ट हो गया और इसकी चपेट में चार लोग आ गये. घटना की वजह से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे देवघर एसडीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है. एसडीओ ने बताया कि प्लांट का मालिक फरार है. वहीं घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
एसपी पहुंचे अमगाछी, फैक्ट्री में हुए हादसे की ली जानकारी
वहीं फैक्ट्री में हुए हादसे की खबर के बाद एसपी धनंजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल की जांच की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में लापरवाही की बात सामने आ रही है.