जलपाईगुड़ी: न्यूनतम मजदूरी जल्द लागू हो! चाय बागान श्रमिकों ने की प्रतिवाद सभा

0
0

चाय श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर ज्वाइंट फोरम काफी दिनों से आंदोलित है। सरकार ने 1 जनवरी 2022 से न्यूनतम मजदूरी लागू करने की बात कही थी, लेकिन नहीं हुआ।

जलपाईगुड़ी: चाय बागान श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी जल्द चालू करने, जमीन का पट्टा समेत विभिन्न मांगों को लेकर जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के जयपुर चाय बागान में बागान श्रमिकों ने प्रतिवाद सभा की। चाय श्रमिकों के विभिन्न श्रमिक संगठनों को लेकर बने ज्वाइंट फोरम की ओर से यह सभा बुलाई गई थी। इसमें आश्चर्यजनक तौर पर तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी द्वारा अनुमोदित चाय श्रमिक यूनियन के नेता व कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।

चाय श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी को जल्द चालू करने की मांग को लेकर ज्वाइंट फोरम काफी दिनों से आंदोलन कर रही है। श्रमिकों के लगातार आंदोलन के चलते ही न्यूनतम मजदूरी निर्धारण कमेटी बनाई गई। उक्त कमेटी ने अब तक 17 बैठकें कर ली है। सरकार ने 1 जनवरी 2022 से न्यूनतम मजदूरी लागू करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।

गुरुवार सुबह को जयपुर चाय बागान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैदान में चाय श्रमिक जमा हुए थे। यहां जल्द से जल्द न्यूनतम मजदूरी चालू करने को लेकर सभी हुई। इसकी अध्यक्षता मरियानूस केरकट्टा ने की। फोरम के संयोजक जियाउल आलम ने भी सभा को संबोधित किया। आरोप है कि न्यूनतम मजदूरी को लेकर अंतिम क्षणों में मालिक पक्ष द्वारा बहानेबाजी की जा रही है। मालिकों का ऐसा व्यवहार सरकार और श्रमिकों के लिए अपमानजनक है। अगर दो अप्रैल की बैठक में न्यूनतम मजदूरी को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ तो चाय श्रमिक एकजुट होकर आर-पार की लड़ाई के लिए आंदोलन करेंगे।

जागरण से साभार