जयपुर : जनघोषणा पत्र को लागू करो! -एनआरएचएम कर्मचारी उतरे आंदोलन की राह पर

0
0

2013 से प्रदेश के सैंकड़ों एनआरएचएम कर्मचारी नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। बजट में घोषणा हुए 9 सालों का समय बीत जाने के बाद भी कर्मचारी नियमित नहीं हुए।

Jaipur: एनआरएचएम प्रबंधकीय संवर्ग के कार्मिकों ने जन घोषणा पत्र के अनुसार नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरूआत कर दी है. आज पूरे प्रदेशभर से बड़ी संख्या में एनआरएचएम कार्मिकों ने जयपुर पहुंचकर धरना दिया. राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा साल 2012-13 की बजट घोषणा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एनआरएचएम के अंतर्गत साल 208 से विभिन्न पदों पर कार्यरत संविदा कार्मिकों को नियमित किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणी के 21 हजार पदों का सृजन किए जाने की घोषणा की थी और इसी क्रम में करीब 20 हजार से ज्यादा पदों पर वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई, लेकिन प्रबंधकीय वर्ग की विज्ञप्ति को वित्त विभाग के आदेश द्वारा साल 2016 में निरस्त कर दिया गया. जिसके चलते सैंकड़ों एनआरएचएम कर्मचारी सालों से प्रभावित हैं.

राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा ने बताया कि साल 2013 से प्रदेश के सैंकड़ों एनआरएचएम कर्मचारी नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं ,लेकिन करीब 9 साल बीत जाने के बाद भी आज तक एनआरएचएम कर्मचारी नियमित नहीं हो सके हैं. बजट में घोषणा हुए करीब 9 सालों का समय बीत चुका है ,लेकिन सरकार की मंशा नहीं है की हजारों संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए. इसलिए जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.