जयपुर : रुई फ़ैक्ट्री में 15 दिन में दोबारा लगी भीषण आग

सरना डूंगर इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित गर्ग ओवरसीज की घटना
जयपुर करधनी इलाके में सरना डूंगर इण्डस्ट्रियल एरिया में सोमवार दोपहर में एक रूई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 9 दमकलों ने करीब दो दर्जन फेरे लगाकर 4 घंटे में आग पर काबू पाया। ये आग सरना डूंगर इण्डस्ट्रियल एरिया स्थित गर्ग ओवरसीज में लगी थी। इस फैक्ट्री में 3 अक्टूबर को भी शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी थी। लेकिन गनीमत रही थी कि समय रहते दमकलों ने काबू पा लिया था।
एएफओ छोटूराम ने बताया कि इस बार आग अंदर की साइड में लगी थी। इसलिए फैक्ट्री में रखा माल जलकर खाक हो गया। आग दोपहर करीब ढाई बजे लगी थी। सूचना मिलने पर वीकेआई फायर स्टेशन से 5 दमकल, झोटवाड़ा, बनीपार्क, 22 गोदाम व मानसरोवर से एक-एक दमकल मौके पर पहुंची जिन्होंने शाम तक करीब दो दर्जन फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। 15 दिन में ही दूसरी बार लगने के कारण पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की।
दैनिक भास्कर से साभार