संघर्ष के बाद इंटरार्क प्रबंधन को मज़दूरों की सवेतन कार्यबहाली करनी पड़ी

Intarark_karyabahali

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 24 मई को इंटरार्क पंतनगर एवं किच्छा प्लांट के 32 मजदूरों के उत्तराखंड राज्य से बाहर स्थानांतरण पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद प्रबंधन ने गृह क्षेत्र में कार्यबहाली का आदेश दिया।

रुद्रपुर (उत्तराखंड)। इंटरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश दिनाँक-24/05/2023 का हवाला देते हुए पंतनगर एवं किच्छा प्लांट के सभी 32 मजदूरों के उत्तराखंड राज्य से बाहर किये गए स्थानांतरण पर रोक लगा दी है औऱ सभी मजदूरों को पूर्ण वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया है।

इंटरार्क प्रबंधन द्वार 29 मई को जारी पत्र द्वारा 25 मई, 2023 से सवेतन अपने गृह से कार्य करने का नोटिस जारी किया है।

ज्ञात हो कि इंटरार्क बिल्डिंग मैटीरियल्स प्राईवेट लि. पंतनगर और किच्छा में करीब 16 माह चले लंबे संघर्ष के पश्चात उच्च अधिकारियों की मध्यस्थता में 15 दिसंबर 2022 को लिखित समझौता संपन्न हुआ था। जिसमें आंदोलन के दौरान निलंबित 51 मजदूरों व बर्खास्त 13 मजदूरों सहित सभी 64 मजदूरों की कार्यबहाली करने और मजदूरों के वेतन में 1700 रुपये की वृद्धि आदि शामिल थे।

64 निलंबित/बर्खास्त मजदूरों में से 34 मजदूरों को 3 माह की अवधि के लिए ओडी हेतु उत्तराखंड राज्य से बाहर भेजा गया और शेष 30 मजदूरों की किच्छा एवं पन्तनगर प्लांट में कार्यबहाली हुई।

लेकिन मजदूर जब ओडी अवधि पूरी करके वापस आये और किच्छा एवं पन्तनगर प्लांट में ड्यूटी के लिए उपस्थित हुए तो प्रबंधन ने समस्त 32 मज़दूरों की गैरकानूनी रूप से राज्य से बाहर स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया।

जिसके खिलाफ यूनियन हाईकोर्ट गई, जहाँ से अविधिक रूप से किये गए स्थानांतरण पर 24 मई को हाईकोर्ट नैनीताल ने रोक लगा दी। उसी आधार पर प्रबंधन ने कार्यबहाली का पत्र जारी किया।

https://mehnatkash.in/2023/05/24/nainital-high-court-ban-on-transfer-of-interarc-workers/

इंटरार्क मज़दूर संगठन का कहना है कि फिलहाल लंबे संघर्ष के बाद कार्यबहाली हो गई है। इसके पश्चात भी हम सचेत हैं और हमारे हौसलें बरकरार हैं और हर तरह की परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार किये हुए हैं।

आशा करते हैं कि इंटरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा अब शौहर्दपूर्ण वातावरण बनाकर आपसी संवाद के माध्यम से समस्याओं के निराकरण करने की परिपाटी पर अमल किया जायेगा। यूनियन इस हेतु तत्पर है।

यूनियन ने श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधमसिंह नगर से जुड़ी सभी मजदूर यूनियनों और सामाजिक संगठनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सफलता सभी साथियों द्वारा हमें दिए हौसलों और निभाये गए भाईचारे के कारण ही मिल पाई है। जिसके लिए हम सभी सम्मानित साथियों को क्रांतिकारी सलाम पेश करते हैं।

यूनियन ने कहा कि हमें यह कामयाबी इस संघर्ष में हमारा मार्गदर्शन देने वाले इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथियों और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री MC पंत और श्री DS मेहता की कुशल पैरवी के कारण ही हाशिल हुई है। इसलिए हम इन सभी का हार्दिक रूप से आभार व्यक्त करते हुए इन्हें क्रांतिकारी सलाम पेश करते हैं।

यूनियन ने उम्मीद जताई कि सभी मजदूरों का भाईचारा बना रहेगा और हमारी एकता निरन्तर व्यापक और मजबूत होती रहेगी। हम पूरे ही औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर वर्ग के रूप में एकजुट होंगे, एक दूसरे का भरपूर साथ देंगे और सामुहिक ताकत के बल पर मजदूर विरोधी ताकतों के विरुद्ध पूरी ताकत से संघर्ष करेंगे।