महंगाई ने फीकी की मिठाई की मिठास; पिछले साल के मुक़ाबले दामों में भारी बढ़ोतरी

त्योहारी सीजन: मिठाइयों के दामों में अचानक आए उछाल से ग्राहकों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ी। इस बार लोगों ने खरीदारी को लेकर अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई।
जोगिंद्रनगर (मंडी)। त्योहारी सीजन में मिठाई पर भी इस बार महंगाई की मार पड़ी है। पिछले साल की तुलना में मिठाइयों के दामों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस कारण इस बार लोगों ने खरीदारी को लेकर अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई। डिब्बा बंद मिठाइयों के दामों में भी अचानक आए उछाल से ग्राहकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ी।
जिला समेत जोगिंद्रनगर शहर की प्रमुख मिठाई की दुकानों में तैयार मिठाइयां और डिब्बा बंद मिठाई समेत गिफ्ट पैक भी अधिक नहीं बिक पाए। महंगाई की मार ने इस साल दीपावली पर मिठाइयों की मिठास भी फीकी कर दी है। मिठाई की दुकानों में कलाकंद 400 से 500 रुपये तक बिका। काजू बर्फी 800 से एक हजार रुपये प्रति किलो तक ग्राहकों को मिली। गुलाब जामुन 280 रुपये से तीन सौ रुपये तक बिके।
वहीं, बेसन के लड्डू के दाम भी 200 से 250 रुपये तक निर्धारित किए गए थे। त्योहार पर बर्फी की मांग सबसे अधिक रहती है। इसके दाम भी 440 रुपये तक निर्धारित किए गए।
आकर्षक गिफ्ट पैक के दामों में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ड्राई फ्रूट के गिफ्ट पैक 800 रुपये तक बिके, जबकि अन्य गिफ्ट के दामों भी बीते वर्ष के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है। उधर, मिठाई विक्रेता संजय, विजय ने बताया कि खाद्य सामग्री के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण मिठाइयों के दाम बढ़ाने पड़े, लेकिन त्योहार पिछले साल की भांति इस साल अच्छा रहा।
दीपावली, गोवर्धन पूजा के बाद रविवार को भाई दूज का त्योहार भी देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार सजे हुए हैं। भाई अपनी बहन को अलग-अलग प्रकार के उपहार देंगे। वहीं, बहन भी भाई की दीर्घायु के लिए तिलक लगाएगी। मुख्य बाजार, बस अड्डा परिसर, लक्ष्मी बाजार, पुलिस थाना चौक और आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर में सजी दुकानों में शनिवार को खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। स्वर्णकारों, कपड़ा और मनियारी की दुकानों में खूब भीड़ उमड़ी रही। स्वर्णकार अश्वनी सोनी, जगदीश, विजय कुमार ने बताया कि सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी के साथ ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं।
अमर उजाला से साभार