लगातार कम होता जा रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर से कम हो गया है। पिछले सप्ताह ही इसमें साढ़े सात अरब डॉलर से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं पाकिस्तान में लगातार तीन सप्ताह से विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी ही हो रही है।
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एक बार फिर से फिसल गया है। बीते 9 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $4.80 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें 7.53 अरब डॉलर की भारी बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार घट कर $670.11 billion पर पहुंच गया है। उधर अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तो बढ़ ही रहा है। यह लगातार तीसरा सप्ताह रहा जबकि उसके विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक 9 अगस्त 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना भंडार $4.809 billion घट कर $670.119 billion रह गया है। इससे पहले यानी दो अगस्त 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें $753 billion की बढ़ोतरी हुई थी और अपना विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्चतम स्तर पा पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) में कमी हुई है। बीते 9 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान Foreign Currency Assets (FCAs) में $4.079 Billion की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार घट कर USD 587.960 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। बीते सप्ताह देश का गोल्ड रिजर्व भी घट गया है। 9 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में 860 Million डॉलर की कमी हुई है। अब अपना सोने का भंडार USD 59.239 Billion का रह गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर 121 Million डॉलर बढ़ कर 18.282 बिलियन डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के मुद्रा भंडार में मामूली 18 मिलियन डॉलर के बराबर की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर USD 4.638 Billion का हो गया है।
अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान में इस समय विदेशी मुद्रा की जबरदस्त किल्लत चल रही है। स्थिति यह है कि वहां सिर्फ जरूरी सामानों का ही आयात हो रहा है। हालांकि, पिछले कुछ सप्ताह से वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा ही हो रहा है। बीते 9 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 173.3 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। अब वहां का भंडार 14.643 अरब डॉलर का हो गया है। इससे एक सप्ताह पहले यानी दो अगस्त 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भी इसमें 80.2 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। इससे एक सप्ताह पहले यानी 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के मुद्रा भंडार में 56.3 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी।