बढ़ते हादसे : 5 दिनों में कई फैक्ट्रियों में लगी आग

0
0

अब दिल्ली की एक जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कोरोना संकट और प्रचंड गर्मी के बीच फैक्ट्रियों में आग लगने के हादसे बढ़ाते जा रहे हैं। पिछले 5 दिनों में लुधियाना, पुणे, सूरत, नोएडा, गुडगाँव, मुरादाबाद, सेलम आदि में आग लगने की तमाम घटनाएँ आईं, तो आज मंगलवार को दिल्ली केशवपुरम इलाके में जूता बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।

दिल्ली :

दिल्ली। उत्तरपश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह ही जूते-चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हालांकि अभी तक लाग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मिडिया में आ रही खबरों के मुताबिक दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में आग लगी है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि कारखाने में सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल की 23 गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

दिल्ली। शनिवार शाम हौज खास इलाके में स्थित सिग्नस ऑर्थोकेयर अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। कोविड-19 समर्पित इस अस्पताल में आग लगने की सूचना पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंचीं और कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत सभी आठ मरीजों को बचा लिया गया है।

सोमवार और मंगलवार की रात को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद की झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी, जिसमे करीब 1500 झोपड़ियाँ खाक हो गईं।

हरियाणा :

गुडगाँव। बीते शनिवार को गुड़गांव के खेड़की दौला गांव में स्थित एक सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री स्टेला में सुबह 9.30 बजे भीषण आग लग गई थी। उस दौरान कंपनी में 70 से 80 के करीब मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया।

गुरुग्राम के सैनिटाइजर कंपनी में ...

स्टेला कंपनी कॉस्मेटिक, परफ्यूम और सैनिटाजर बनाती है। फैक्ट्री में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। आग इतनी विकराल थी कि एहतियातन फैक्ट्री के पास स्थित पांच घरों को खाली कराया गया था। आग इतनी विकराल थी कि दमकल विभाग के उसे बुझाने में 6 घंटे से भी अधिक समय लगा।

उत्तर प्रदेश :

रविवार को मुरादाबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। जबकि हाथरस में एक गत्ता फैक्ट्री में आग से लग गई।

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण के कार्यालय में सोमवार सुबह आग लग गई। दमकल की चार गाडि़यों ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित दफ्तर में सोमवार सुबह करीब नौ बजे लगी आग से बिल्डिंग के उस क्षेत्र में रखे फर्नीचर, फाइलें, एसी, फाल्स सिलिंग्स, ग्लास डोर, रैक सहित अन्य सामान जल गए हैं।

Fire Brokeout In Noida Authory Sector 6 Office No Casualities To ...

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण दफ्तर से करीब नौ बजकर सात मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। जब आग लगी तो उस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे।

पंजाब :

Major Fire Breaks Out At Factory In Punjab's Ludhiana ...

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना के आरके रोड स्थित धागा फैक्ट्री में रविवार दोपहर को आग लगी थी। हादसे में फैक्ट्री में रखा पूरा तैयार और कच्चा माल जलकर राख हो गया। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद थी और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि हादसे के वक्त फैक्ट्री मालिक अंदर ही मौजूद था, लेकिन आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया।

गुजरात :

गुजरात: सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री ...

सूरत। शुक्रवार को गुजरात के सूरत में सचिन जीआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि घटना को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आाई है। 

महाराष्ट्र :

पुणे पुणे (महाराष्ट्र) के दौंड इलाके के कुरकुंभ एमआईडीसी इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री कुसुम डिस्टिलेशन एंड रिफाइनरी में शुक्रवार सुबह तेज धमाका हुआ। विस्फोट की आवाज करीब 5 किलोमीटर के दायरे में सुनाई दी। धमाके के बाद लगी आग ने फैक्ट्री के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है।

महाराष्ट्र : पुणे में रासायनिक ...

इस फैक्ट्री में मिथेनॉल और कॉस्टिक जैसे केमिकल बनाने का काम होता है। धमाके के वक्त फैक्ट्री में कितने लोग थे, यह भी अभी अधिकृत तौर पर इसकी जानकारी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

तमिलनाडु :

सेलम। तमिलनाडु के सेलम के निकट मैय्यनूर बाईपास स्थित एक प्रेशर कूकर फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखा सामान जल कर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंची।

Pressure Cooker Factory Caught Fire - प्रेशर कूकर ...

करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कूकर उत्पादन में लगने वाले कच्चे माल, तैयार माल समेत पैकिंग में काम आने वाले कार्टुन आदि माल जल कर राख हो गया। हालांकि रविवार का अवकाश होने के कारण फैक्ट्री के अंदर कोई नहीं था जिससे किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।