मानेसर होंडा प्लांट के समर्थन में बेंगलुरु प्लांट बंद

Honda

आज सुबह मानेसर स्थित होंडा प्लांट में चल रहे संघर्ष ने व्यापक रूप लिया। होंडा प्रबंधन प्लांट के अंदर और बाहर बैठे मजदूरों के खिलाफ कोर्ट से स्टे ले कर आ गई उसके बाद प्लांट के अंदर बैठे मजदूरों ने प्लांट खाली कर दिया। फिलहाल करीब 2 से 3000 मजदूर होंडा मानेसर के सामने स्थित एक मैदान में बैठे हैं।

इस बीच बेंगलुरु होंडा प्लांट के मजदूरों ने होंडा मानेसर के मजदूरों के समर्थन में प्लांट बंद कर दिया।

कल सुबह ही बेंगलुरु प्लांट के मजदूरों ने होंडा मानेसर के समर्थन में मीटिंग की थी और अपनी नई यूनियन की फाइल लगाने का फैसला किया था।