होली होगी बदरंग; दूध से लेकर खाद्य तेल तक महँगा, चुनाव बाद ईधन भी होगा महँगा

आमूल और मदर डेयरी ने दूध के दम बढ़ाए तो सरसों तेल 203 रुपए लीटर हो गया। चुनाव बाद डीजल-पेट्रोल में बम्पर बृद्धि से महँगाई और बढ़ेगी, मतलब होली का त्योहार और बदरंग होगा।
होली के पहले खाद्य तेलों से लेकर दूध के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हो चुकी है। पाँच राज्यों में चुनाव सम्पन्न होते ही पेट्रोल-डीजल- रसोई गैस की कीमतों में बम्पर इजाफा होने वाला है, जिससे माल ढुलाई और महंगी होगी। सब्जी की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। यानी महँगाई नई ऊंचाई तक पहुँचने वाली है। तय है कि होली का रंग और बदरंग होगा।
खाद्य तेल हुए काफी महंगे
देश की राजधानी दिल्ली में 15 दिनों में पाम ऑयल की कीमत 20 से 25 रुपये तक बढ़ गई है। सोया, सूरजमुखी और मूंगफली तेल की कीमतों में भी तेजी आई है। सरसों के तेल की कीमत पहले से ही 200 रुपये प्रति लीटर के करीब है। खाना पकाने का तेल वैसे ही पहले से महंगा है और अब रूस-यूक्रेन युद्ध ने आग में घी का काम किया है।
आमूल व मदर डेयरी का दूध भी हुआ महंगा
1 मार्च को पराग मिल्क फूड्स द्वारा अमूल दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये बढ़ाने का फैसला किया था। कीमत में बढ़ोतरी के पश्चात् अमूल के 500 मिली लीटर गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये हो जाएगी।
अमूल के पश्चात् मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी की तरफ से प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई है। बढ़ी कीमत दिल्ली-एनसीआर में रविवार से प्रभावी होंगे।
कंपनी की तरफ से कहा गया कि बढ़ते खरीद दामों, ईंधन एवं पैकेजिंग की लागत के चलते दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाई जा रही हैं। इस घोषणा के पश्चात् अब फुल क्रीम दूध का दाम 59 रुपये प्रति लीटर होगा। वहीं, टोंड दूध का दाम बढ़कर 49 रुपये एवं डबल टोंड दूध 43 रुपये में मिलेगा।
15 फरवरी से 1 मार्च तक तेलों के दाम में बढ़ोत्तरी..
- पाम ऑयल : 132 रुपए प्रति किलो से 155 रुपए
- सोया ऑयल : 157 रुपए प्रति लीटर से 167 रुपए
- सनफ्लॉवर ऑयल : 181 रुपए से 183 रुपए प्रति लीटर
- मूंगफली तेल : 194 रुपए से 196 रुपए प्रति लीटर
- सरसों तेल : 200 रुपए से 203 रुपए प्रति लीटर