हरियाणा : शहरी-ग्रामीण सफाईकर्मी करेंगे आंदोलन; 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम

सफाई कर्मचारियों की माँग : सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समान काम-समान वेतन दिया जाए, सामाजिक सुरक्षा मिले, न्यूनतम वेतन 24000 रुपये मासिक हो।
जागरण संवाददाता, जींद : नेहरू पार्क में सफाई कर्मचारियों का जिला स्तरीय सम्मेलन जिला उपप्रधान गुलाब व नगर पालिका कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। राज्य उप महासचिव बसाऊ राम ने सभी विभागों, नगर पालिका, ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों के सयुंक्त आंदोलन का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि देश व प्रदेश में कई सरकारें सत्ता में आई और चली गई, लेकिन सफाई कर्मचारियों की पिछले 30-35 साल से कोई पक्की या स्थाई भर्ती नहीं हुई। सफाई कर्मचारियों की कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं हैं। देश को स्वस्थ रखने में सफाई का काम बहुत महत्वपूर्ण है।
कोरोना काल में सफाई के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा की उपाधि दी गई, लेकिन इस बीमारी से अनेक सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। उनके परिवार को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया। इसलिए तमाम विभागों, संस्थानों, नगरपालिका, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांग है कि सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाए, जब तक पक्का नहीं किया जाता तब तक समान काम-समान वेतन दिया जाए, न्यूनतम वेतन 24000 रुपये मासिक किया जाए। इसके लिए सयुंक्त रूप से आंदोलन करने की जरूरत है। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामफल दलाल ने कहा कि सरकार जन विरोधी नीतियां अपना रही है, जिससे आम जनता का जीना मुश्किल हो रहा है। जिस प्रकार किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन को जीता है, उसी प्रकार हम सब को एकजुट होकर ऐसे ही आंदोलन करने की जरूरत है। इसी कड़ी में सर्व कर्मचारी संघ तमाम कर्मचारियों को लेकर 12 दिसंबर को प्रदेशभर में जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम कर रहा है।
इस अवसर पर सोहनलाल, हरबंश, राजबीर, अजय, सूरजमल, सूरज, संजय, राजेंद्र, कर्मबीर, सूरज, सुल्तान, सुखविद्र, मोनू, अमरावती, संतोष, मुकेश, प्रवीण, रणधीर, गुड्डी, गीता, मनजीत मौजूद रहे।
जागरण से साभार