हरियाणा: पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों की संकल्प यात्रा 23 जून को पहुंचेगी चंडीगढ़

22 at 00.45.51

2 जून से हरियाणा के नांगल चौधरी से OPS संकल्प यात्रा जारी है और 23 जून को चंडीगढ़ पहुंचेगी। जहां पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए राज्यपाल को ज्ञापन देंगे।

हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारी शुक्रवार को चंडीगढ़ कूच करेंगे। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर 2 जून को महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी से शुरू हुई साइकिल यात्रा आज अंबाला में एंट्री हुई। यमुनानगर से सुबह 6 बजे चली यात्रा नारायणगढ़ पहुंची।

अंबाला जिले के कर्मचारियों ने सुबह साढ़े 10 बजे गदौली के पास पुल पर साइकिल यात्रा का स्वागत किया। इसके उपरांत सुबह 11 बजे सैनी धर्मशाला में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। बुधवार शाम को यात्रा अंबाला सिटी पहुंची।

रोजाना 12 घंटे चल रही यात्रा

12 घंटे यात्रा पूरी करने के बाद कर्मचारी शाम 6 बजे निर्धारित जगह पर रात्रि ठहराव करेंगे। आज अंबाला में भी कर्मचारी लोगों को ओल्ड पेंशन स्कीम के लाभ और न्यू पेंशन स्कीम के नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। कल पंचकूला और चंडीगढ़ साइकिल यात्रा पहुंचेगी और 23 जून को चंडीगढ़ कूच करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंप OPS लागू करने की मांग करेंगे।