हरियाणा : दमन के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान

दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कई महाप्रबंधकों को चार्जशीट किया है, उसके खिलाफ रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा आंदोलन करेगा।
रोहतक : रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर आंदोलन के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जिसमें से एक टीम ने सोमवार को रोहतक व दूसरी टीम ने भिवानी में गेट मीटिग का आयोजन किया। गेट मीटिग में ए और बी दो टीमों का गठन किया गया है। जिसमें बी टीम के नेताओं दलबीर किरमारा, सरबत सिंह पूनिया, विरेंद्र सिंह, राव राजेंद्र सिंह, जोगिदर बल्हारा आदि ने साझा मोर्चा की तरफ से अपने विचार रखे।
डिपो के सभी यूनियन के प्रधान सुरेश नेहरा, जोगेंद्र, हिम्मत राणा, जगदीप लाठर, रमेश कुंडू, नरेश नांदेड़, योगेंद्र मलिक, राजेश मायना ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। गेट मीटिग का संचालन राज्य कार्यालय सचिव अजय कुमार दहिया ने की। दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कई महाप्रबंधकओ को चार्जशीट किया है, उसके खिलाफ सांझा मोर्चा आंदोलन करेगा। रोष मीटिग में रोहतक डिपो के सांझा मोर्चा के सभी यूनियनो के प्रधान, कर्मचारी शामिल रहे।
एक से तीन जून तक रोडवेज के सभी बस अड्डों पर कर्मचारी, छात्र, युवा, महिलाओं आदि से हस्ताक्षर अभियान चलाकर विभाग को बचाने के लिए एवं रोजगार को बचाने के लिए जनता के बीच अपने मांग मुद्दे को अभियान के द्वारा जनता के बीच रखेंगे। इसके पश्चात आठ जून को तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान में जितने भी हस्ताक्षर होंगे, उन्हें लेकर चंडीगढ़ स्थित महानिदेशक कार्यालय पर मास डेपुटेशन के तौर पर रोडवेज कर्मी घेराव करेंगे। इस दौरान सांझा मोर्चा नेता जयकुंवार दहिया भी मौजूद रहे।
जागरण से साभार