हरियाणा: आशा वर्करों और कर्मचारियों का लिपिकों को समर्थन; सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

0
0

हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कहा सरकार तत्काल लिपिकों की मांगों को पूरा करें। नहीं तो कर्मचारी संगठन आंदोलन का कोई बड़ा फैसला लेने को बाध्य होंगे।

हरियाणा के झज्जर में मंगलवार को आशा वर्करों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। वे लघु सचिवालय के सामने जल घर पार्क में इकट्ठा हुए थे। सर्व कर्मचारी संघ के नेतृत्व में तमाम कर्मचारी संगठनों ने क्लर्कों के समर्थन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के झज्जर जिला अध्यक्ष रामबीर ने कहा कि क्लर्क 35400 वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर 35 दिन से पूरे प्रदेश व झज्जर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब तक सरकार द्वारा क्लर्क कर्मचारियों की मांग नहीं मानी गई हैं, जिसके कारण सरकारी विभागों में अपने काम को लेकर आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसको लेकर आज सर्व कर्मचारी संघ के नेतृत्व में तमाम कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और झज्जर जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन दिया गया है। इसमें मांग रखी गई है कि सरकार तुरंत प्रभाव से लिपिकों की मांगों को पूरा करें। नहीं तो आने वाले समय में खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे सरकार। क्लर्क के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है।

दैनिक भास्कर से साभार