हरिद्वार : ठेका श्रमिकों से उत्पादन कार्य कराने पर सत्यम ऑटो कंपनी को नोटिस जारी

Satyam_auto

नोटिस में प्रबंधन से स्पष्टीकरण माँगा गया है कि जारी लाइसेंस के विपरीत ठेका श्रमिकों से मशीनों पर कार्य कराने पर क्यों न संविदाकारों के लाइसेंस व कंपनी को जारी प्रमाणपत्र निरस्त किए जाएं।

हरिद्वार (उत्तराखंड)। सत्यम ऑटो कंपोनेन्ट प्रा लि सिड़कुल हरिद्वार के प्रबंधन द्वारा गैरकानूनी रूप से ठेका व ट्रेनी श्रमिकों से उत्पादन कराने के विरुद्ध श्रमिकों ने श्रम विभाग में शिकायत की थी। इसको संज्ञान में लेकर सहायक श्रम आयुक्त, हरिद्वार ने कंपनी को नोटिस जारी किया है।

दरअसल सत्यम कंपनी के निष्कासित श्रमिकों ने दिनांक 4 जनवरी 2022 को उप श्रम आयुक्त/सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें सत्यम कंपनी प्रबंधक द्वारा गैर कानूनी तरीके से प्रतिष्ठान को चलाने पर कार्यवाही की अपील की गई थी।

https://mehnatkash.in/2021/05/27/satyam-auto-workers-said-do-the-work-or-else-the-movement-will-intensify/

पत्र में लिखा है कि श्रम विभाग हरिद्वार द्वारा सत्यम ऑटो के ठेकेदारों को लोडिंग अनलोडिंग और मैट्रियल शिफ्टिंग के लिए लाइसेंस जारी कर रखे हैं। कंपनी प्रबंधन संविदाकारो से मिलकर उनके लाइसेंसों का दुरुपयोग कर रहा है। प्रतिष्ठान एक इंजीनियरिंग उद्योग है एवं कम्पनी मे बड़ी-बड़ी मशीनें है। ठेका मज़दूरों, कैजुअल, ट्रेनी, अपरेंटिस आदि से मुख्य उत्पादक गतिविधियों में कार्य कराया जा रहा है, जोकि श्रम कानूनों का उल्लंघन है।

श्रमिकों की शिकायती पत्र पर सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार ने संज्ञान लेते हुए कंपनी प्रबंधन को श्रम अधिनियम के तहत पंजीयन प्रमाणपत्र व समस्त संविदाकारों के लाइसेंस के साथ दिनांक 27 जनवरी 2022 को सहायक श्रम आयुक्त के समक्ष उपस्थित होने को निर्देश जारी किए है।

नोटिस में प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा गया है कि संविदाकारों को दिए गए लाइसेंस के विपरीत मशीनों पर कार्य कराने पर क्यों न उनके लाइसेंस रद्द करते हुए श्रम अधिनियम के तहत कंपनी को दिए गए प्रमाणपत्र निरस्त किए जाएं।

उल्लेखनीय है कि कंपनी प्रबंधन ने वर्ष 2017 में लगभग 300 श्रमिकों को गैरकानूनी तरीके से गेट बंद करके बाहर निकाल दिया था। जो कि आज भी कार्यबहाली को लेकर आंदोलनरत हैं।

https://mehnatkash.in/2021/07/22/protest-against-the-arrest-suppression-of-satyam-auto-workers-women-children/