<!-- wp:paragraph {"align":"center","textColor":"vivid-red","backgroundColor":"very-light-gray","customFontSize":18} --> <p style="font-size:18px;text-align:center" class="has-text-color has-background has-vivid-red-color has-very-light-gray-background-color"><strong>दीप पर्व की शुभकामनाएं/नजीर अकबराबादी</strong></p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">'हमें अदाएँ दीवाली की ज़ोर भाती हैं ।<br> कि लाखों झमकें हर एक घर में जगमगाती हैं ।<br> चिराग जलते हैं और लौएँ झिलमिलाती हैं ।<br> मकां-मकां में बहारें ही झमझमाती हैं ।</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">खिलौने नाचें हैं तस्वीरें गत बजाती हैं ।<br> बताशे हँसते हैं और खीलें खिलखिलाती हैं</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">गुलाबी बर्फ़ियों के मुंह चमकते-फिरते हैं ।<br> जलेबियों के भी पहिए ढुलकते-फिरते हैं ।<br> हर एक दाँत से पेड़े अटकते-फिरते हैं ।<br> इमरती उछले हैं लड्डू ढुलकते-फिरते हैं ।</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">मिठाईयों के भरे थाल सब इकट्ठे हैं ।<br> तो उन पै क्या ही ख़रीदारों के झपट्टे हैं ।<br> नबात, सेव, शकरकन्द, मिश्री गट्टे हैं ।<br> तिलंगी नंगी है गट्टों के चट्टे-बट्टे हैं ।</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">जो बालूशाही भी तकिया लगाए बैठे हैं ।<br> तो लौंज खजले यही मसनद लगाए बैठे हैं ।<br> इलायची दाने भी मोती लगाए बैठे हैं ।<br> तिल अपनी रेबड़ी में ही समाए बैठे हैं ।</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">दुकां सब में जो कमतर है और लंडूरी है ।<br> तो आज उसमें भी पकती कचौरी-पूरी है ।<br> कोई जली कोई साबित कोई अधूरी है ।<br> कचौरी कच्ची है पूरी की बात पूरी है</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">अटारी, छज्जे दरो बाम पर बहाली है ।<br> दिबाल एक नहीं लीपने से खाली है ।<br> जिधर को देखो उधर रोशनी उजाली है ।<br> गरज़ मैं क्या कहूँ ईंट-ईंट पर दीवाली है ।</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">और चिरागों की दुहरी बँध रही कतारें हैं ।<br> और हर सू कुमकुमे कन्दीले रंग मारे हैं ।<br> हुजूम, भीड़ झमक, शोरोगुल पुकारे हैं ।<br> अजब मज़ा है, अजब सैर है अजब बहारें हैं ।</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">नज़ीर’ इतनी जो अब सैर है अहा हा हा ।<br> फ़क़्त दीवाली की सब सैर है अहा हा ! हा ।<br> निषात ऐशो तरब सैर है अहा हा हा ।<br> जिधर को देखो अज़ब सैर है अहा हा हा ।</p> <!-- /wp:paragraph --> <!-- wp:paragraph {"align":"center"} --> <p style="text-align:center">खिलौने नाचें हैं तस्वीरें गत बजाती हैं ।<br> बताशे हँसते हैं और खीलें खिलखिलाती हैं </p> <!-- /wp:paragraph -->