गुजरात: सीमेंट फैक्टरी में बड़ा हादसा, चिमनी के मलबे में दबे 7 मजदूर; रेस्कयू ऑपरेशन जारी

WhatsApp-Image-2021-08-12-at-9.28.39-PM

चिमनी 85 मीटर लंबी है और मजदूर इसे अंदर से पेंट कर रहे थे

गुजरात के पोरबंदर (Porbandar) के रानावाव (Ranavav) में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां एक सीमेंट फैक्टरी (Cement Factory) में चिमनी (Chimney) का निर्माण कार्य चल रहा है. चिमनी निर्माण करते हुए अचानक चिमनी आकर मजदूरों पर गिर पड़ी. 

7 मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर NDRF की दो टीमे पहुंची है. जिसके बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.बताया गया है कि सीएम विजय रुपाणी ने तुरंत घटना का संज्ञान ले लिया है और इलाके के कलेक्टर से बात कर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश कर रहे हैं.

ये घटना गुरुवार शाम को उस समय हुई जब कई मजदूर राणावाव के पास सौराष्ट्र सीमेंट कंपनी में काम कर रहे थे. सभी चिमनी के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. तभी चिमनी उन पर आ गिरी. ये घटना इतनी जल्दी हुई कि किसी भी मजदूर को खुद को बचाने का मौका नहीं मिला और 7 लोग मलबे में दब गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि सभी को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया जाए.

अंधेरे की वजह से NDRF की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ देर में मलबे को मौके से साफ कर दिया जाएगा. उसके बाद ही स्थित साफ हो पाएगी.