गोहाना: समतामूलक महिला संगठन का निकाय चुनावों के मद्देनज़र ‘जन जागृति प्रदर्शन‘

Gohana_mahila_pradarshn

जनता के हितों में कार्य करने वाले; जन स्वास्थ्य, पेयजल, सफ़ाई आदि बुनियादी मुद्दों के समाधान एवं अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष करने वाले उम्मीदवारों को वोट देने का आह्वान किया…

गोहाना, सोनीपत (हरियाणा)। समतामूलक महिला संगठन ने हरियाणा में होने जा रहे नगरपालिका/नगरपरिषद चुनावों के मद्देनज़र गोहाना शहर के नागरिकों को जागरुक करने हेतु ‘जन जागृति प्रदर्शन‘ किया।

सोमवार को समता चौक से शुरु कर शहीद भगत सिंह चौक, दीनबन्धु छोटू राम चौक, शहीद स्मारक, भगवान महावीर चौक से होते हुए शहीद भगत सिंह पार्क में जुलूस का समापन हुआ।

लोगों का जनता के हितों में कार्य करने वाले; जन स्वास्थ्य, पेयजल, सफ़ाई आदि बुनियादी मुद्दों का समाधान एवं अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष करने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने का आह्वान करने के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों ने अवाम से अपील की कि वह :-

  1. शराब पिला कर समाज को तबाह करने वाले उम्मीदवारों का बहिष्कार करे,
  2. दबंगई करने वाले उम्मीदवारों को धूल चटाए,
  3. भ्रष्ट प्रत्याशियों को पराजित करे तथा
  4. जातिवाद और साम्प्रदायिकता का ज़हर व नफ़रत फैला कर आपसी सौहार्द को नष्ट कर समाज के ताने बाने को ध्वस्त करने वाले उम्मीदवारों को करारी शिकस्त दे।

संगठन की प्रान्तीय संयोजिका डॉ. सुनीता त्यागी के नेतृत्व में बीरमती, शान्ति देवी, कमलेश, रेखा, रोजी, सन्तोष, कविता, सरोज, ज्योति, बिमला, रेणू, मूर्ति, सुदेश, स्नेहा, मनीषा, प्राची, अनीता आदि अनेक महिलाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी की।