“साफ-सुथरी मोदी सरकार” के मंत्री पुत्र के आवास पर जुआ, नशाखोरी और हत्या

0
0

केन्द्रीय मंत्री परिवार के कई आपराधिक कृत्य रहे। मौत मंत्री पुत्र आवास पर उसके लाइसेंसी पिस्तौल से हुई। पीड़ित के भाई ने इसे सुनियोजित हत्या और मंत्री पुत्र की संलिप्तता का आरोप लगाया।

“साफ-सुथरी मोदी सरकार” के एक और मंत्री के परिवार की अपराध में संलिप्तता का मामला उजागर हुआ है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जिसकी पत्नी जया कौशल भी भाजपा विधायक है, के आवास पर उसके बेटे के मित्र 28 वर्षीय विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव के पास से बरामद लाइसेंसी पिस्तौल मंत्री पुत्र विकास किशोर की थी।

ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी से लेकर दबंग सांसद बृजभूषण शरण सिंह तक भाजपा सरकार में अपराधियों की भरमार है। केंद्रीय मंत्रीपरिषद के 78 मंत्रियों में से 42 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार पर हत्या के प्रयास के मामले हैं। यह चर्चित बात है कि भाजपा अपराधियों की शरणस्थली है। अब एक और मंत्री सुर्खियों में है।

डबल इंजन सरकार, लखनऊ में हुई सनसनीखेज घटना

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मोहनलालगंज सांसद और आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री के बेटे विकास किशोर के आवास पर विनय की हत्या हुई है।

पीड़ित के बड़े भाई विकास श्रीवास्तव द्वारा इसे ‘सुनियोजित हत्या’ बताए जाने और मंत्री के बेटे की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने मामले को सुलझाने का दावा किया। शुक्रवार रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि हत्या जुए को लेकर हुई है।

आरोपियों की पहचान अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम उर्फ बाबा के रूप में करते हुए लखनऊ के डीसीपी राहुल राज ने कहा कि ये तीनों मंत्री के बेटे के भी परिचित थे। उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने अपराध कबूल कर लिया है। मंत्री के बेटे के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया नियमों के अनुसार की जाएगी।’

मंत्री पुत्र आवास पर जुआ, नशाखोरी और हत्या

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि गुरुवार (31 अगस्त) शाम छह लोग – तीन आरोपी, मृतक विनय और दो अन्य, जिनकी पहचान सौरभ रावत और अरुण प्रताप सिंह के रूप में हुई है – ने शराब पी और विकास किशोर के घर पर ताश खेल रहे थे।

पुलिस के अनुसार विनय जुए में लगभग 12,000 रुपये हार गया। लगभग 3:30 बजे अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम ने खेल बंद कर दिया, जिसके बाद सौरभ और अरुण जीते हुए पैसे लेकर वहां से चले गए। विनय ने अजय, अंकित और शमीम पर उनके खिलाफ साजिश रचने और सौरभ और अरुण को वहां से जाने देने का आरोप लगाया।

बहस के साथ उनके बीच हाथापाई हुई, जिसमें मृतक की शर्ट फट गई। इसी दौरान अंकित ने अचानक तकिये के नीचे रखी विकास किशोर की पिस्तौल निकाल ली, दो अन्य आरोपियों ने विनय को नीचे गिरा दिया और उसके सिर में गोली मार दी गई। पुलिस को एक कमरे में विनय का शव और उसके पास पिस्तौल मिली। गोली के घाव के अलावा विनय के सिर पर चोट का एक और निशान भी मिला है।

हत्या योजनाबद्ध, मंत्री पुत्र शामिल

विनय के भाई विकास ने आरोप लगाया, ‘लगभग 4:30 बजे मुझे मेरे भाई की मौत के बारे में अंकित का फोन आया। मैं मौके पर पहुंचा और देखा कि विनय का शव फर्श पर पड़ा है। मेरे भाई को योजनाबद्ध तरीके से मार दिया गया और मुझे संदेह है कि इसमें विकास किशोर शामिल है।’

उन्होंने दावा किया कि विकास जहां भी जाता था उनके भाई को साथ ले जाता था। लेकिन वह मेरे भाई को दिल्ली नहीं ले गया और अपनी पिस्तौल भी (अपने साथ) नहीं ले गया। इससे पता चलता है कि हत्या की योजना बनाई गई थी।

मृतक के दूसरे भाई विभव श्रीवास्तव ने कहा कि विकास किशोर ने अपनी एक तस्वीर जारी की है जिसमें वो अपने किसी दोस्त के साथ प्लेन में यात्रा करते दिख रहे हैं। साथ ही दिल्ली जाने वाली टिकट को भी शेयर किया है ताकि साबित हो सके कि घटना के वक्त वे घटनास्थल पर नहीं थे।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में विनय के भाई ने अजय, अंकित और शमीम की संलिप्तता का भी आरोप लगाया।

भाजपा का रसूखदार मंत्री परिवार अपराध में संलिप्त है

मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर पिछले तीन साल से बेटों के कारण सुर्खियों में लगातार बने हुए है। यह सिलसिला बड़े बेटे की अक्तूबर 2020 से शुरू हुआ तो सितंबर 2023 तक थम नहीं सका। कभी दत्तक पुत्र ने महीनों किरकिरी कराई तो अब छोटे बेटे के दोस्त की हत्या उसी के घर में होने से सुर्खियों में आ गये।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर दुबग्गा के बेगरिया में परिवार सहित रहता है। उसकी पत्नी जया कौशल मलिहाबाद से भाजपा की विधायक हैं। परिवार में तीन बेटे प्रभात किशोर, आकाश किशोर उर्फ जैवी और विकास किशोर और एक गोद लिया पुत्र आयुष किशोर है, जो मड़ियांव में रहता है।

आकाश उर्फ जैवी की शराब की लत लत में 19 अक्तूबर 2020 को मौत हो गई। मंत्री के दत्तक पुत्र आयुष किशोर पर मडि़यांव के 60 फीटा रोड पर 3 मार्च 2021 को देर रात खुलेआम फायरिंग करता रहा। कुछ दिन बाद आयुष की पत्नी अंकिता ने केंद्रीयमंत्री के परिवार गंभीर आरोप लगाया। अंकिता द्वारा केंद्रीयमंत्री के बेगरिया स्थित पैतृक आवास पर देर रात हाथ की नस काट काट लेने की घटना हुई। अंकिता के पिता ने 24 जून को केंद्रीयमंत्री के बेटे पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया।

और अब ताजा घटना में केंद्रीय मंत्री का राजैनतिक विरासत संभाल रहा बेटा विकास किशोर के आवास पर उसके दोस्तों की नशे में धुत्त होकर जुआ खेलने के विवाद में विनय की गोली मारकर हत्या हुई। वारदात में विकास के ही लाइसेंसी असलहे का प्रयोग किया गया।

ज्ञात हो कि कौशल किशोर विकास को पत्नी की सीट मलिहाबाद से विधान सभा का टिकट दिलाने का प्रयास कर रहा था, हालांकि पार्टी ने उसकी पत्नी को हरी झंडी दी थी।