नेस्ले कर्मचारी संगठन का झंडारोहण, मना 10वां स्थापना दिवस, संघर्ष के लिए एकजुटता का आह्वान

इस अवसर पर फैक्ट्री स्तर पर अपने अधिकारों के संघर्ष के साथ सरकारों द्वारा नए लेबर कोड व पूरे मज़दूर वर्ग पर हो रहे हमलों के खिलाफ भी एक झुझारू आंदोलन में जुड़ने का आह्वान हुआ.
पंतनगर (उत्तराखंड). आज 11 मार्च को नेस्ले कर्मचारी संगठन ने कारखाना परिसर के सन्निकट अपना 10वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया और झंडारोहण किया.
इस अवसर पर यूनियन नेताओं ने बीते सालों में नेस्ले मज़दूरों के संघर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि शोषण और दमन के दौर में नेस्ले मज़दूरों ने जो अपनी एकता का परिचय दिया है वह अतुलनीय है. आज नेस्ले में बेहतर वेतन व सुविधाएँ इसी एकता और संघर्ष की बदौलत मिली है.
आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह वर्ष जहाँ यूनियन के नए माँगपत्र और उसपर समझौते की चुनौती का है, वहीं छिनते श्रम क़ानूनी अधिकारों के ख़िलाफ़ मज़दूर वर्ग की व्यापक एकता बनाने और झुझारू संघर्ष के लिए कमर कसने की भी चुनौती है.
वक्ताओं ने लम्बे संघर्षों के दौरान हासिल 44 श्रम कानूनी अधिकारों को ख़त्म करके मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे 4 श्रम संहिताओं को मज़दूर वर्ग के लिए बेहद घातक बताया. इसके तहत स्थाई नौकरी ख़त्म करके फिक्स्ड टर्म यानी नियत अवधि के रोजगार को लाने और मालिकों को मनमर्जी रखने और निकालने की खुली छूट देने को बेलगाम बनाने वाला बताया. माँगपत्र पर प्रबंधन द्वारा एक व्यक्ति से भी समझौता करने की छूट देना भी मज़दूरों से बड़ा धोखा है. यूनियन और आंदोलन के अधिकारों पर भी इस नए कानून से बड़ा हमला बोला गया है. जिसका विरोध ज़रूरी है.
इस अवसर पर फैक्ट्री स्तर पर अपने अधिकारों के संघर्ष के साथ सरकारों द्वारा पूरे मज़दूर वर्ग पर हो रहे हमलों के खिलाफ भी एक झुझारू आंदोलन में जुड़ने का आह्वान हुआ. साथ ही 28-29 मार्च की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनने पर भी चर्चा हुई.
आज के कार्यक्रम में श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, मज़दूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल, राकेट रिद्धि सिद्धि कर्मचारी संघ के धीरज जोशी, ब्रिटानिया श्रमिक संघ के अध्यक्ष मोनू बिष्ट व महामंत्री आनंद तिवारी, नेस्ले मज़दूर संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गोसाई व राजेन्द्र भंडारी, नेस्ले कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजदीप बाठला, ऋषिपाल व सोहन लाल ने सभा को संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूनियन अध्यक्ष धनबीर राणा ने सबको धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री चन्द्र मोहन लखेड़ा ने की.