महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कपड़ों की दुकान में लगी आग, 2 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 7 की मौत

दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया था लेकिन फिर भी इस आग में 7 लोगों की मौत हो गई।आग आलम टेलर की दुकान में लगी थी और उसकी दूकान के ऊपर वाले फ्लोर पर लोग रहते थे।
मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में छत्रपति संभाजीनकर के छावनी इलाके में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 2 पुरुष, 2 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे कपड़ों की दुकान में आग लग गई थी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया था लेकिन फिर भी इस आग में 7 लोगों की मौत हो गई. संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने बताया कि यह आग आलम टेलर की दुकान में लगी थी और उसकी दूकान के ऊपर वाले फ्लोर पर लोग रहते थे. हालांकि, आग ऊपर नहीं पहुंची थी और इस वजह से माना जा रहा है कि उनकी मौत दम घुट जाने के कारण हुई है.
पुलिस द्वारा दुकान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही सभी के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इसके बाद ही सभी मृतकों की मौत के असली कारण का पता चल पाएगा.