भिवाड़ी के चौपांकी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे निर्माणाधीन कंपनी का लैंटर गिरने से 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जिस समय लेंटर गिरा उस समय करीब 7 से 8 मजदूर छत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक जोर से आवाज आई और लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा। जिसमें 4 मजदूर दब गए और उनको गंभीर चोटें आई हैं।
थाना अधिकारी नंदलाल सिंह जांगिड़ ने बताया कि चौपांकी औद्योगिक क्षेत्र में एक पाउडर बनाने वाली कंपनी में लैंटर डालने का काम चल रहा था। अचानक लेंटर भरभरा कर गिर गया और उसमें एमपी दमोई के रहने वाला बच्चन (18) पुत्र सेवक राम, बुचबिहार पश्चिम बंगाल के रहने वाला राहुल (19) पुत्र अनवर मुसलमान, यासीन(24)पुत्र मोहम्मद हुसैन, मुस्तफा(23) पुत्र गोकुल घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर जाकर पूरे घटनाक्रम का मौका मुआयना किया और पूरी जानकारी जुटाई, तो वहीं निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए चारों ही मजदूरों से मिलकर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। चारों ही घायल मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है। थाना अधिकारी ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं आई है। मजदूरों की तरफ से अगर मामला दर्ज करवाया जाता है, तो रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चारों ही मजदूरो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।