फॉर्च्यून फैक्ट्री की भट्‌ठी में विस्फोट; पिघलता लोहा गिरने से दो मज़दूरों की दर्दनाक मौत

Fortune_hadasa

दिवाली की खुशियां बदली मातम में। काम के दौरान भट्‌ठी में पिघलता लोहा मजदूरों के ऊपर गिर गया था, जिससे दो की ही मौत व कुछ अन्य मजदूरों के भी चपेट में आने की खबर है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फॉर्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है। बीती रात फैक्ट्री की भट्ठी फटने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। भट्‌ठी में पिघलता लोहा इन मजदूरों के ऊपर गिर गया था, जिससे दोनों की ही मौत हो गई।

खबर के अनुसार रायपुर से लगे तिल्दा क्षेत्र के कपसदा औद्योगिक क्षेत्र में आधी रात के बाद हादसा हुआ। वहां भट्‌ठी फटने से पिघलता हुआ लोहा बाहर बह गया। जहाँ काम कर रहे इलेक्ट्रिशियन कपिल कुमार (48) और उनके हेल्पर भूपेंद्र पटेल (28) इस लोहे की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ अन्य मजदूरों के भी हादसे की चपेट में आने की खबर है। फैक्ट्री प्रबंधन ने अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है। पुलिस भी इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है।

हादसे में मारे गए इलेक्ट्रिशियन कपिल कुमार बिहार के निवासी थे। वहीं हेल्पर भूपेंद्र पटेल का घर मध्यप्रदेश के रीवा जिले में है। दोनों कुछ सालों से इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

इस दर्दनाक मौत से दो परिवारों की दीवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं खबर लिखे जाने तक प्रबंधन द्वारा किसी भी मुआवजे की घोषणा नहीं हुई है।