फैक्ट्री में पटाखे बनाने के साथ गैर कानूनी रूप से बारूद का भी कारोबार होता रहता था। बताया जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद जश्न बनाने के लिए पटाखों की सप्लाई यहीं से होती थी…
बिहार में आज के दिन एक दर्दनाक मामला सामने आया हैं। यह मामला राज्य के छपरे जिले का बताया जा रहा हैं। इस जिले में एक पटाखे फैक्ट्री में अचानक बड़ा धमाका होने की वजह से जान व माल की भारी हानि हुई हैं। इस भीषण धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई हैं। हालांकि, इस धमाके की वजह से इमारते गिरने से कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि इस फैक्ट्री में पटाखे बनाने के साथ इसके अलावा गैर कानूनी रूप से बारूद का भी कारोबार होता रहता था। बताया जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद जश्न बनाने के लिए पटाखों की सप्लाई यहीं से होती थी और इसके साथ- साथ शादी समारोह और दिपावली के समय भी पटाखों का भारी निर्यात यहीं से होता था।
पंजाब केसरी से साभार