राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले विभिन्न मागों को लेकर सीएमओ कार्यालय में धरना जारी रहा।
जागरण टीम, रुद्रपुर/खटीमा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर धरना मंगलवार को भी सीएमओ कार्यालय में जारी रहा। इस दौरान कर्मियों ने कहा कि ग्रेड-पे व आउटसोर्सिग प्रथा खत्म करने के लिए जब तक सरकार ठोस कदम उठाए जाने की रणनीति तय नहीं करती तब तक कार्य बहिष्कार के बीच धरना जारी रहेगा।
सीएमओ कार्यालय में धरने को संबोधित करते हुए संविदा लैब टेक्नीशियन राजेश अरोरा ने कहा कि प्रदेश सरकार को यदि एनएचएम कर्मियों के हितों की चिता है तो हरियाणा की तरह ही ग्रेड-पे वेतनमान लागू कर दे। इससे कई समस्याओं का निस्तारण एक बार में हो जाएगा। बीते एक सप्ताह से चल रहे कार्य बहिष्कार के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो चुकी हैं। अभी तक आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं की गई है। यदि सरकार नहीं मानी तो कड़े निर्णय लेने होंगे।
धरने को संबोधित करते हुए पंकज गोंसाई ने कहा कि आउटर्सोसिग के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया के चलते लगातार कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उनका कहना था कि उम्मीद है कि सरकार के साथ हो रही वार्ता के बाद ठोस निर्णय निकलकर सामने आएगा। धरने में प्रमुख रूप से मनोज कुमार आर्या, निधि शम्रा, लक्ष्मी पोखरिया, बबिता सामंत, मता सक्सेना, आमिर खान, दीपक जोशी, डा. कामरान मलिक, डा. भावना जोशी, भैरव व विमल मौजूद थे।
इधर, खटीमा में भी नागरिक अस्पताल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हो जाती। वह हड़ताल पर डटे रहेंगे। इस मौके पर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष डा.रितेश त्रिपाठी, डा.अजय सिंह, डा.देश दीपक, डा.प्रमोद नौटियाल, डा.सोनाक्षी, डा.मनुश्रवा, योगिता शैलेजा, कविता बिष्ट, सोनम राणा, विजय गंगवार, गोपाल जोशी मौजूद थे।
जागरण से साभार