उत्तराखंड में आज से बिजली होगी और महँगी; चुनाव के बाद यह तो महज शुरुआत है

0
0

पहली बार प्रदेश में बीपीएल कन्जूमर पर बिजली दर में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही सभी अन्य 9 श्रेणियों में बिजली के दाम बढ़ाने के साथ नये कनेक्शन पर भी ज्यादा दाम देना होगा।

चुनाव में प्रचंड बहुमत से वापसी के बाद उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने बिजली के दामों ने एक बार फिर जनता की जेबों पर करेंट लगाया है। अब उपभोक्‍ताओं को पहले के मुकाबले बिल अधिक देना होगा। राज्‍य में बिजली की दरों में 2.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस संबंध में गुरुवार को विद्युत नियामक आयोग ने बिजली का नया टैरिफ जारी कर दिया है।

इस टैरिफ के अनुसार, पहली बार प्रदेश में बीपीएल कन्जूमर पर 4 पैसा प्रति यूनिट बिजली में बढ़ोतरी की गयी है। इसके साथ ही सभी अन्य 9 श्रेणियों में आयोग ने बिजली के दामों को बढ़ाया है। साथ ही नये कनेक्शन लगाने को लेकर भी आयोग ने दाम बढ़ाये हैं।

डोमेस्टिक कंज्यूमर पर प्रति यूनिट बिजली की दरों में 15 पैसे का इजाफा किया गया है, तो दूसरी तरफ कमर्शियल उपभोक्ताओं पर भी नियामक आयोग ने 16 पैसा प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है। इंडस्ट्रीज पर आयोग ने 15 पैसे की बढ़ोतरी की साथ ही रेलवे पर 32 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है।

गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला ने बिजली की नई दरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की दरों में 6.02 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इसमें ऊर्जा निगम ने बताया था कि नए वित्तीय वर्ष में उसे 13 हजार 98 मिलियन यूनिट बिजली खरीदनी पड़ेगी। इस खरीद से राजस्व में आने वाली कमी की पूर्ति के लिए बिजली की दरों में 6.02 प्रतिशत बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रिटेल टैरिफ के मुख्य बिन्दु

  • समस्त बिजली कंपनियों द्वारा प्रस्तावित संकलित वृद्धि लगभग 10.18% एवं यूपीसीएल द्वारा टैरिफ में प्रस्तावित वृद्धि लगभग 8.02% के सापेक्ष आयोग द्वारा टैरिफ में वृद्धि को प्रतिबन्धित कर मात्र लगभग 2.68% की वृद्धि की गई।
  • आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं हेतु टैरिफ को पुनर्निधारित करते समय यह प्रयास किया गया कि सभी श्रेणियों में क्रास-सब्सिडी को कम किया जा सके।
  • बीपीएल उपभोक्ताओं (लगभग चार लाख उपभोक्ता, कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 20 प्रतिशत) एवं स्नोबाउंड उपभोक्ताओं के टैरिफ में मात्र चार पैसा प्रति केडब्ल्‍यूएच की वृद्धि की गई।
  • घरेलू श्रेणी के 100 यूनिट प्रति माह तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं हेतु स्थिर प्रभार में वृद्धि नहीं की गई है। टैरिफ में मात्र 10 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।

घरेलू श्रेणी में बिजली की नई दरें (रुपये में)

  • 100 यूनिट तक, 2.80 से बढ़कर 2.90
  • 101 से 200 यूनिट, 4.00 से बढ़कर 4.20
  • 201 से 400 यूनिट, 5.50 से बढ़कर 5.80
  • 400 से अधिक यूनिट, 5.15 से बढ़कर 5.40