बिजली निगम के अनुबंधित कर्मचारी की करंट लगने से मौत

0
0
DJH×ëÌ·¤ ÙÚUðàæ ·¤æ Ȥæ§Ü ȤôÅUô

विभागीय लापरवाही : बिजली को ठीक करने के लिए जिस पोल पर चढ़ा उसमें अचानक आई करंट से नरेश झुलस गया। उसकी मौत के परिवार में चार लड़कियों के सिर से पिता का साया उठ गया।

जुलाना : रामकली गांव में करंट लगने से करसोला निवासी बिजली निगम के अनुबंधित कर्मचारी नरेश की करंट लगने से मौत हो गई। नरेश खेमाखेड़ी फीडर पर बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था।

करसोला के 34 वर्षीय नरेश बिजली निगम में अनुबंध आधार पर नौकरी कर रहा था। शुक्रवार को वह रामकली गांव में खेमाखेड़ी फीडर पर बिजली को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ था। अचानक लाइन में करंट आने से नरेश बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे जींद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नरेश की मौत के बाद परिवार में चार लड़कियों के सिर से पिता का साया उठ गया। नरेश घर में अकेला कमाने वाला था। ऐसे में नरेश के परिवार के सामने अब रोजी-रोटी का संकट भी आ खड़ा हुआ है।

सर्व कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक अक्षर भवन में हुई। मीटिग की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान रामफल दलाल ने की। इस मौके पर बिजली निगम से संघ राज्य प्रधान सुरेश राठी व राज्य आडिटर डा. राजबीर बेरवाल मौजूद रहे। जिला प्रधान रामफल दलाल ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कच्चे कर्मचारियों की बहाली को लेकर व जिले के डीसी रेटों में खामियों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ 16 सितंबर को सीएमओ व डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा। पार्ट टाइम कर्मचारियों पर दोबारा सीलिग लगाना, एएलएम के शून्य से पांच साल वाले रेट में मामूली 160 रुपये की बढ़ोतरी, पटवारी व यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के रेटों में भारी कटौती व स्वास्थय विभाग के कच्चे कर्मचारियों व किसान आंदोलन पर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।