आरोप लगाने वाले RTI एक्टिविस्ट को जान से मारने की धमकी
आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने खुलासा करते हुए सवाल उठाए हैं कि बीते साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य चुनाव आयोग ने अपने प्रचार के लिए बीजेपी से जुड़ी हुई एक एजेंसी की सेवाएं ली थीं। अब गोखले ने शिकायत की है कि आरएसएस के कुछ कार्यकर्ता उसके घर के बाहर इकट्ठा हैं और बीते हफ्ते उनकी मां को भी धमकी दी गई है। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने साकेत गोखले की सुरक्षा प्रदान करते हुए पुलिसकर्मी को उनके घर पर तैनात कर दिया है।
बीते शनिवार को गोखले ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। इस वीडियो में कुछ लोग गोखल के मीरा रोड स्थित घर के बाहर जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ गोखले ने कैप्शन में लिखा कि “आरएसएस के कार्यकर्ता मेरे घर के बाहर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने मुझे और मेरी मां को धमकी दी है। तुरंत मदद की जरुरत है।” इस ट्वीट के साथ साकेत गोखले ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को भी टैग किया।
वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गोखले को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। थाणे (ग्रामीण) पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है। कशीमीरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी संजय हजारे ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को गोखले के घर पर सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है। अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। इसलिए कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
गोखले ने कॉल का जवाब नहीं दिया लेकिन उसके करीबी एक व्यक्ति ने पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अज्ञात लोगों ने गोखले की हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में भी घुसने का प्रयास किया था लेकिन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा उन्हें रोक दिया गया।
गोखले के एक अन्य करीबी ने बताया कि ऐसा लगता है कि लोगों की भीड़ साकेत के महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने बीजेपी आईटी सेल से जुड़ी एजेंसी को प्रचार के लिए हायर करने के खुलासे से नाराज थे। बता दें कि साकेत गोखले ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पीआईएल भी दाखिल की थी, जिसमें राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने इस पीआईएल को खारिज कर दिया है।
नितिन गौतम
जनसत्ता से साभार