एफसीआई में पदों की कटौती, निजीकरण व स्थानांतरण नीति के विरोध में प्रदर्शन

एफसीआई एग्जीक्यूटिव स्टाफ यूनियन की राष्ट्रीय समिति के आह्वान पर कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना दिया, साथ ही बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
भंडारण हानि,पदों की कटौती, निजीकरण व स्थानांतरण नीति के विरोध में एफसीआई एग्जीक्यूटिव स्टाफ यूनियन की राष्ट्रीय समिति के आह्वान पर खाद्य निगम मंडल कार्यालय के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया ।
धरना के दौरान प्रचार सचिव मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि खाद्य निगम की नीति निजीकरण को बढ़ावा दे रही है । जो कर्मचारियों के हित में नहीं है। वहीं मंडल सचिव शैलेश शेखर ने कहा कि अगर प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो चरणबद्ध आंदोलन आरंभ कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर खुशरु फातिमा, साक्षी राय, अनित कुमार अकेला, सुजीत कुमार,उपेन्द्र प्रसाद, प्रकाश कुमार, रणविजय कु .यादव, रत्नेश्वर कुमार सिंह व अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्तान से साभार