संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, भूविस्थापित संविदा कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति, सेवाकार्य के दौरान मृत्यु पर उचित मुआवजा व एक परिजन को अनुकंपा नियुक्ति आदि माँग की।
बिलासपुर । सीपत विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने आंदोलन स्थगन सहमति में निर्धारित शर्तों का विद्युत कंपनी प्रबंधन द्वारा पालन नहीं करने पर एक दिवसीय सांकेतिक कामबंद हड़ताल की सूचना व संविदा कर्मचारियों के जल्द नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
एई आरके चौहान को सौंपे गए ज्ञापन में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन में बताया कि पावर कंपनी द्वारा 3000 पदों पर लाइन परिचारक के पदों पर भर्ती की गई थी। इसमें दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार शेड्यूल को कोविड संक्रमण का कारण स्थगित कर दिया गया। चूंकि कर्मचारियों को उनकी कार्यकुशलता व अनुभव के आधार पर कंपनी द्वारा अनुज्ञा व अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था।
भर्ती में विभागीय कर्मचारियों को बोनस अंक प्रदान करने की प्राथमिकता तय की गई थी। ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मचारियों ने भर्ती प्रक्रिया को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शीघ्र प्रारंभ कर संविदा कर्मचारियों को जल्द नियमितीकरण करने , भूविस्थापित संविदा कर्मचारियों को पुनर्वास नीति के तहत लाभ देते हुए हुए स्थायी नियुक्ति प्रदान करने , सेवाकार्य के दौरान कर्मचारियों की मृत्यु पर कंपनी द्वारा उचित मुआवजा व एक परिजन को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने सहित विभिन्न् मांगों को लेकर सीपत संविदा विद्युत कर्मचारी संघ के सदस्य ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के अध्यक्ष के नाम एई चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में भरत धीवर, प्रवीण पाल ,ओमप्रकाश यादव, हिरेंद्र कोठारी, टुकेश पाटनवार, अमित कुमार कुर्रे सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
नई दुनिया से साभार