बोकारो स्टील में शोषण के खिलाफ ठेका मज़दूरों ने की आवाज़ बुलंद

उत्पादन मे ठेका श्रमिक भी बराबर के भागीदार है, इसलिए उनके लिए अविलंब सेल वेज लागू हो, ठेका मजदूरों को भी समयबद्ध ग्रेड प्रमोशन, बीमा, ग्रेच्युटी आदि की व्यवस्था लागू हो।
बोकारो (झारखंड)। क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) द्वारा मजदूरों की विभिन्न मांगो के समर्थन में मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय (एचआरसीएफ) पर विशाल सभा का आयोजन किया। सभा में सेल, संयंत्र, शहर तथा मिल्स जोन की समस्याओं पर वक्ताओ ने विस्तारपूर्वक बताया।
सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील में ठेका मजदूरों का शोषण चरम पर पहुँच चुका है। प्लांट के जोखिम के बावजूद झारखंड सरकार के भवन निर्माण एवम् बीड़ी पत्ता की न्यूनतम मजदूरी में भी लूट-खसोट है।
उत्पादन मे ठेका श्रमिक भी बराबर के भागीदार है, इसलिए उनके लिए अविलंब सेल वेज लागू करना होगा, परिचालन में काम कर रहे ठेका मजदूरों को भी समयबद्ध ग्रेड प्रमोशन की व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होंने कहा ऐसी व्यवस्थ हो कि ठेका मज़दूरों को बेवजह काम से ना निकाला जाए। नियमित कर्मचारियों की भाँति ठेका मजदूरों का भी 15 लाख रुपए का ग्रुप इन्सुरेन्स की व्यवस्था करनी चाहिए तथा ग्रेच्युटी समेत सभी प्रकार के भत्ते की गारंटी बोकारो प्रबंधन ले।
यदि प्रबंधन ने माँगें पूरी नहीं की तो आंदोलन के लिए बोकारो के मजदूर बाध्य होंगे।
श्री सिंह ने 19 जुलाई के एनजेसीएस मिटिंग की जानकारी देते हुए कहा कि वेज रिवीजन के तमाम बचे हुए मुद्दों का निपटारा तीन माह के अंदर एनजेसीएस सब कमिटी करेगी। ऐसे ही ठेका मजदूरों के वेतन समझौते को भी इसी समय सीमा में सब कमिटी द्वारा अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
सभा को आर के सिहं, शशिभूषण, मधु, पी.के.देव, जितेंद्र कुमार, अरूण कुमार और विनोद सिंह ने भी संबोधित किया।