ताली-थाली बजाने से लेकर सामुहिक अवकाश तक की घोषणा
टीकमगढ़। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक बार फिर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आगामी 26 जनवरी से चरणबद्व आंदोलन करने को तैयार हो रहे है। संगठन के जिला इकाई अध्यक्ष नितिन तिवारी ने बताया कि यदि सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आगामी 8 फरवरी को प्रदेश भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भोपाल में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं इस आंदोलन में कई लोगों की मौजूदगी रहेगी।
जानकारी के मुताबिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नितिन तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा 5 जून 2018 को पालिसी बनाई गई थी, उसे अब तक लागू नहीं किया। इसके चलते स्वास्थ्य कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने बताया, कि आगामी 26 जनवरी को ध्वजारोहण के पश्चात प्रदेश में कोविड ड्यूटी के दौरान शहीद हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को श्रद्वाजंलि दी जाएगी और 30 जनवरी को समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर न केवल रैली निकालेंगे, बल्कि थाली एवं तालियां बजाकर कलेक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी 4 फरवरी को समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी अपने-अपने व्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देगे और यदि इसके बाद भी सरकार नही चेती, तो आगामी 8 फरवरी को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भोपाल पहुंचकर एनएचएम भवन की भूमि एवं भवन की पूजा अर्चना कर कलश स्थापना कर प्रदेश सरकार सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सद्वुधि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। इस मौके पर अनिल कुमार झॉ, गौरव तिवारी, सुनील यादव, सचिन जैन,फिरोज मोहम्मद, राहुल श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नई दुनिया से साभार