छत्तीसगढ़: पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित मनरेगा कर्मचारियों का ढोल बजकर प्रदर्शन

मनरेगा कर्मचारी, अधिकारी एवं रोजगार सहायक सहायक ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया एवं रैली निकालकर एसडीम को ज्ञापन सौंपा।
बालोद। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित मनरेगा के कर्मचारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय बालोद में धरना दिया। इसमे जिले के सभी पांचों ब्लाक के कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान नगर में रैली भी निकाली और नगाड़ा भी बजाया। अंत में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी, अधिकारी एवं रोजगार सहायक महासंघ के आह्वान पर आक्रोशित बालोद जिला के कर्मचारी, रोजगार सहायक ने अपनी विभिन्ना मांगों को लेकर लगभग 550 कर्मचारियों ने सोमवार को नया बस स्टैंड बालोद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर एसडीम को ज्ञापन सौंपा। इस सम्बन्ध में मनरेगा कर्मचारी, रोजगार सहायक महासंघ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली थी, जिसमें आक्रोशित महासंघ ने अपनी विभिन्ना मांगों को लेकर 14 मार्च को एक दिवसीय रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया था।
धरना-प्रदर्शन के बाद मनरेगा कर्मचारी, अधिकारी, रोजगार सहायकों को 5 माह का वेतन भुगतान लंबित होने व विगत 3 वर्षों से नियमितीकरण (कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र 2018 के अनुसार), वेतन वृद्घि रोजगार सहायकों का वेतन निर्धारण (ग्रेट फिक्सेशन) एवं सिविल सेवा पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मनरेगा कर्मचारी रोजगार सहायक महासंघ ने एक दिवसीय आंदोलन एवं रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। कर्मचारी महासंघ ने नया बस स्टैंड बालोद से दल्ली चौक,घड़ी चौक होते हुए कचहरी चौक से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीम को ज्ञापन सौंपा।
मनरेगा कर्मचारियों ने नगाड़ा बजाकर शासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस आंदोलन के दौरान मनरेगा कर्मचारियों ने नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकाल एसडीएम कार्यालय पहुच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वही मांग जल्द पूरा नही किये जाने पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी भी दी हैं।
फसल बीमा की मांग को लेकर सोमवार को मुख्य मार्ग डौंडी पर किसानों ने सड़कजाम कर दिया है। 11 गांव के सैकड़ो किसान धरने पर बैठ गए। आंदोलन कर रहे सभी किसान डौंडी तहसील कार्यालय के सामने मुख्यमार्ग को सड़कजाम प्रदर्शन किया जिसके चलते सड़को पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।
फसल बीमा भुगतान की मांग को लेकर डौण्डी क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने डौण्डी मुख्य मार्ग पर सड़कजाम कर दिया था इस सड़कजाम से दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर दोनों ओर सैंकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके दो माह पूर्व इन किसानों ने कोटागांव धान खरीदी केंद्र के समक्ष धरना प्रदर्शन किया था। तब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मौके पर पंहुच कर एक माह में मामला सुलझाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद अब निर्धारित समय सीमा बीत जाने के अब पुनः किसानों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है। पहले डौण्डी तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। कोई हल नहीं निकलता देख किसानों ने मुख्य मार्ग पर सड़कजाम कर दिया। पुलिस व कृषि विभाग के उधााधिकारी मौके पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रेमलता चंदेल भी मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया। उन्होंने फसल बीमा की राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया। देर शाम तक किसानों का प्रदर्शन जारी था।
नईदुनिया से साभार