बुलंदशहर : जींस रंगाई फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत; कई के दबे होने की आशंका

Bulandshahar_faictri_blast

धमाका इतना तेज था कि जिस कमरे में बॉयलर लगा था वहां की छत उड़ गई और दीवार गिर गई। धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी।

यूपी के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित जींस रंगाई की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूरों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम मजदूरों की रेस्क्यू में जुटी हुई है। पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को मलबे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव जोखाबाद में गाजियाबाद निवासी व्यक्ति की जींस रंगाई की फैक्ट्री है। बताया गया कि फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम करते हैं। शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे फैक्ट्री में अचानक तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया।

धमाका इतना तेज था कि जिस कमरे में बॉयलर लगा था वहां की छत उड़ गई और दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। 

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। दोनों श्रमिकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। मुश्किल से शवों की शिनाख्त हुई। मृतकों की पहचान सचिन (20) पुत्र फूल सिंह निवासी गांव ऊंचागांव बुलंदशहर व गजेंद्र (45) पुत्र पुत्र बिशन सिंह निवासी गांव चटेहरा बुलंदशहर के रूप में हुई है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि बचाव और राहत का काम जारी है। अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। घायलों को अस्पतालों में भेजा गया है। सिकंदराबाद एसडीएम का कहना है कि फैक्ट्री में मानकों की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम ने बताया, कि मृतकों के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसपी सिटी ने बताया मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।