रोजाना की तरह मजदूर आतिशबाजी बना रहे थे। इसी दौरान अचानक विस्फोट हुआ। काफी देर तक धमाकों की आवाज आती रही। आसपास के घरों की दीवारें भी चटक गईं। शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थानांतर्गत वार्ड नंबर पांच की रिहायशी बस्ती में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पटाखे बनाने के दौरान बड़ा विस्फोट हो गया। इसमें फैक्ट्री संचालक की बहू और पोती समेत चार लोगों की मौत हो गई। मां-बेटी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक की माैत शिवपुरी मेडिकल कालेज एवं रंजिता की माैत इंदाैर में उपचार के दौरान हुई है। हादसे में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से झुलस गए, इनमें से सात की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बदरवास निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ बल्लू खान अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। यहां उसके मजदूर आतिशबाजी बनाने का काम करते थे। रोजाना की तरह मंगलवार को भी मजदूर आतिशबाजी बना रहे थे। इसी दौरान पटाखे में बारूद ठोकते समय अचानक विस्फोट हुआ। मोहम्मद हुसैन के पास आतिशबाजी का लाइसेंस था, लेकिन यह लाइसेंस बदरवास से करीब तीन किमी दूर ग्राम सुमैला में गोदाम का था। हुसैन सुमैला के बजाए बदरवास में बीच रिहायशी इलाके में अवैध रूप से फैक्ट्री चला रहा था। जब विस्फोट हुआ तो काफी देर तक धमाकों की आवाज आती रही। आसपास के घरों की दीवारें भी इसमें चटक गईं। बुलाई गई बीडीडीएस टीमः अधिकारियों ने धमाके की भीषणता और लगातार तीन बड़े धमाकों के चलते मौके पर बम्ब डिफ्यूज एंड डिस्पोजल स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया। उक्त टीम ने मौके से कई नमूने भी कलेक्ट किए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां किस तरह के बारूद का उपयोग किया जा रहा था। इस फैक्ट्री में सिर्फ पटाखे की बनाए जा रहे थे या फिर कोई अन्य विस्फोटक सामग्री का निर्माण भी इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है। नईदुनिया से साभार