भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थाई श्रमिकों को बोनस भुगतान हुआ लेकिन ठेका श्रमिकों को नहीं मिला, श्रमिकों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि त्योहार पूर्व बोनस नहीं मिला तो आंदोलन तेज होगा।
भिलाई। बीएसपी के 25 हजार ठेका श्रमिकों को अब तक बोनस नहीं मिल पाया है। बुधवार को इसे लेकर श्रमिकों का आक्रोश फूटा और उन्होंने बीएसपी आइआर विभाग के गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सेल चेयरमैन व एवं बीएसपी के निदेशक प्रभारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा।