भेल : यूनियनों की चेतावनी; मजदूरों को दीवाली बोनस भी नहीं मिला तो होगी हड़ताल

0
0

भेल प्रबंधन कोरोना के कारण मजदूरों के खर्चों में कटौती करता आ रहा है। यूनियनों ने प्रबंधन से चेता दिया है कि यदि दीपावली बोनस नहीं मिला तो हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

कोरोना काल में बदले  आर्थिक हालात के चलते  भोपाल के भेल मजदूरों का प्लांट परफॉर्मेंस (पीपी) बोनस के बाद अब दीवाली बोनस भी अधर में अटक सकता है।

दरअसल अभी तक भेल प्रबंधन की ओर से दीवाली बोनस को लेकर कर्मचारी यूनियनों से कोई बात नहीं हुई। इस वजह से  तीनों प्रतिनिधि यूनियन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, भारतीय मजदूर संघ, ऑल इंडिया भेल एम्प्लोई यूनियन ने दीवाली बोनस दिए जाने की मांग शुरू कर दी है।

यूनियनों ने भेल प्रबंधन से यह साफ कह दिया है कि यदि दीपावली बोनस नहीं मिला तो काम बंद करते हुए हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ेगा।गौरतलब है कि भेल प्रबंधन कोरोना के कारण मजदूरों के खर्चों में कटौती करता आ रहा है।

कोरोना का बहाना बनाकर भेल कारखाने की तीनों कैंटीनों को जीरो प्रॉफिट-जीरो लॉस के मॉडल पर शुरू करना चाह रहा है, जबकि भेल की तीनों प्रतिनिधि यूनियनें कह रही हैं कि पहले की तरह सब्सिडी के साथ कैंटीनों को शुरू किया जाए।

कर्मचारियों को पहले की तरह 10 रुपये की खाने की थाली व दो रुपये का नश्ता दिया जाए। इसके अलावा भेल प्रबंधन ने टाउनशिप के मरम्मत कार्यों के खर्चों में भी कटौती शुरू की है। भेल में हर साल होने वाले मरम्मत कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। सड़कें बदहाल हैं। पार्कों की घास नहीं काटी जा रही।

ऑल इंडिया भेल एम्प्लोई यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रामनारायण गिरी ने बताया कि हर साल जून तक पीपी बोनस मिल जाता था, जो नहीं दिया गया।दीपावली बोनस सितंबर तक मिल जाता था, वो भी नहीं दिए जाने का सुनने में आ रहा है।

यदि दीवाली बोनस नहीं दिया गया, तो जल्द ही उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय मजूदर संघ के अध्यक्ष विजय कठैत ने बताया कि जल्द ही प्रदर्शन करते हुए दीवाली बोनस की मांग करेंगे।

वर्कर्स यूनिटी से साभार