निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों का विरोध सप्ताह आज से, 14-15 मार्च को हड़ताल

ezgif-4-a8d54dc3e783

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने जारी किया विरोध कार्यक्रम

जयपुर। बैंक कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तेज करेंगे. इसके लिए 19 फरवरी को प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाएगें. बैंक कार्मिक वेतन विसंगति, निजीकरण, आउटसोंसिंग, कैडर पूर्नगठन सहित कई मांगों को लेकर वित्त मंत्रालय से नाराज हैं.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस बैंकों के निजीकरण का विरोध करेगा. बैंक यूनियंस की हैदराबाद में हुई बैठक में बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई. यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस की स्थानीय इकाई ने प्रदेश स्तर पर विभिन्न बड़े-बड़े केंद्रों पर धरने एवं प्रदर्शन की तारीख तय की गई साथ ही स्थानीय स्तर पर आंदोलन करने पर विचार विमर्श किया गया.

संयोजक महेश मिश्रा के अनुसार, 19 फरवरी को सुबह 10:30 अंबेडकर सर्किल के पास बीमा भवन परिसर में धरना  आयोजित किया जाएगा तथा लंच समय में 2:30 से 3:00 तक सभी सगठनों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी धरनास्थल पर एकत्रित होकर निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. मार्च के दूसरे  सप्ताह में  15 व 16 मार्च को 2 दिन की लगातार हड़ताल की जाएगी.