बहरोड़(अलवर) ऑटोनेम कम्पनी में मजदूरों के साथ किया जा रहा शोषण।
आज सुबह ए कम्पनी ने मजदूरों को बना रखा बंधक,एकजुट मजदूरों ने हाल ही में यूनियन बनाई थी और कम्पनी गेट पर झंडा लगाया था।
आधे मजदूर कम्पनी के बाहर व आधे मजदूर कम्पनी के अंदर कर रहे प्रदर्शन।
कम्पनी मैनेजमेंट पर महिला मजदूरों के साथ अभद्र भाषा प्रयोग करने का आरोप।
पुलिस कम्पनी के अंदर मैनेजमेंट से कर रही मीटिंग
बहरोड़ रीको एरिया में स्थित है मारुति के पार्ट बनाने की कम्पनी।