144 के सतत धरना और 7 दिन के आमरण अनशन व जुझारू संघर्ष के बाद मिली जीत। आंगनवाडी वर्कर्ज एंड हैल्पर्स यूनियन की राज्य प्रधान कुंज भट्ट ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।
कैथल (हरियाणा)। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर आंगनवाडी वर्कर्ज एंड हैल्पर्स यूनियन की राज्य प्रधान कुंज भट्ट के नेतृत्व में 144 दिन लगातार चले धरना और यूनियन नेता कमला दयौरा 7 दिन से जारी आमरण अनशन के बाद सरकार को सोमवार को कमला दयौरा की कार्यबहाली का आश्वासन देन पड़ा।
इसमें हरियाणा कर्मचारी महासंघ और उससे जुड़ी यूनियनों ने समर्थन देने के साथ राज्यमंत्री से वार्ता की, जिसके बाद बहाली का आश्वासन मिला।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ का मिला सहयोग
धरना/अनशन स्थल पर अखिल भारतीय कर्मचारी परिसंघ ने जारी आंदोलन और आमरण अनशन पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर श्रीमती कमला दयोरा को अपना समर्थन दिया। साथ ही उनकी बहाली की माँग उठाई।
परिसंघ के चेयरमैन एम एल सहगल, राज्य प्रधान बाल कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान विश्वनाथ शर्मा, महासचिव सुनील खटाना, कोषाध्यक्ष डा रामनिवास शर्मा, पहल सिंह तंवर, विजयेन्द्र शर्मा आदि ने श्रीमती कमला दयोरा की बहाली के लिए हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढाण्ढा व विधायक कैथल लीला राम गुजर से बातचीत की।
वार्ता के दौरान मंत्री कमलेश ढाण्ढा ने कमला दयोरा को बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात् अखिल भारतीय कर्मचारी परिसंघ के चेयरमैन एम एल सहगल ने अनशन पर बैठी श्रीमती कमला दयोरा को जूस पिला कर उसके अनशन को खुलवाया।
माँगों को लेकर पंचकुला में हुआ था बड़ा प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन के बैनर तले हरियाणा की 10 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर ने अपनी मांगों को लेकर 24 व 25 नवम्बर को पंचकूला में जोरदार प्रदर्शन किया था। तब हरियाणा सचिवालय परिसर में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा से वार्ता के बाद माँगों पर सहमति बन गई थी। उसके बाद आंदोलन वापस हो गया था।
7 दिसंबर से जारी था आमरण अनशन
लेकिन यूनियन नेता कमला दयौरा की कार्यबहाली का मामला लंबित बना रहा, जिससे राज्यमंत्री आवास पर कैथल में धरना जारी जारी रहा। सरकार की हठधर्मिता से कमला दयौरा ने 7 दिसंबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया। इसके समर्थन में अन्य कर्मचारी संगठन और जन संगठन भी साथ खड़े हो गए। इस बीच बने दबाव के बाद उनकी कार्यबहाली संभव हुई।
इस मोके पर क्रैच वर्कर एवं हल्पर राज्य प्रधान श्रीमती कृष्णा सहारण। राज्य प्रधान कुंज भट्ट, राज्य महासचिव अनुपमा सैणी, हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला कैथल से सर्कल सचिव अनिल अलेवा, युनिट प्रधान इकबाल चंदाना, केन्द्रीय परिषद के नेता बलराज धीमान, बाल कृष्ण शर्मा, राकेश कोटड़ा, बलवान सौंलकी, कुलदीप कलायत, रोहतास, पब्लिक हेल्थ से जिला प्रधान कर्म चंद मलिक, ईश्वर, रोडवेज से कृष्ण किछाना, महावीर सन्धू, रामफल, शिमला, दिलबाग खरक, रामफल सिरटा, आबकारी विभाग से अश्विनी, वन विभाग से सुबे सिंह आदि उपस्थित थे।
यूनियन की राज्य प्रधान ने जताया आभार
आंगनवाडी वर्कर्ज एंड हैल्पर्स यूनियन की राज्य प्रधान कुंज भट्ट ने समर्थन में खड़ी सभी यूनियनों, परिसंघ को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि जन संघर्ष मंच हरियाणा के कॉमरेड फूल सिंह, कॉमरेड उषा रानी व कॉमरेड सोमनाथ के विशेष आभारी हैं, जिन्होंने पिछले साढ़े चार महीने से जारी आंदोलन में भरपूर साथ दिया और पूरे संघर्ष में मार्गदर्शक की भूमिका निभाई।