सुबह तक उठता रहा धुआं, मज़दूरों में दहशत
करनाल। करनाल से इंद्री रोड पर गांव दरड़ के समीप स्थित कैमिकल फैक्ट्री में आधी रात को अचानक ही आग लग गई, जिससे हड़कंंप मच गया। फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने भागकर जान बचाई तो वहीं फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
ल्यूब्रिकेंट आयल बनाने वाली यह फैक्ट्री कईं वर्षो से स्थित है। हर रोज की तरह रविवार रात करीब एक बजे छह से सात मजदूर फैक्ट्री में थे, जो सोने की तैयारी कर रहे थे। अचानक ही उन्हें धुआं उठता हुआ दिखाई दिया और देखते ही देखते आग भड़क उठी। वे तत्काल ही फैक्ट्री से बाहर भागे और फैक्ट्री मालिक बृज कुमार को सूचना दी। वे भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे तो वहीं फायर ब्रिगेड केंद्र पर भी सूचना दी गई।
करनाल, घरौंडा व इंद्री से करीब दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि सुबह हाेने तक फैक्ट्री में धुआं उठता रहा। वहीं रात को हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही राहगीर व आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई तो सदर थाना व रंभा पुलिस चौकी से पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंची। हालांकि फैक्ट्री में आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन माना जा रहा है कि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
अभी आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। जिला फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार का कहना है कि पहले आग पर काबू पाना ही प्राथमिकता थी। आग कैसे लगी यह दिन में जांच कर पता लगाया जाएगा। आग से फैक्ट्री में बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन मौके पर मौजूद सभी मजदूर समय रहते बाहर निकल गए अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
जागरण से साभार