योगी सरकार का मंत्री करोड़ों के नमक घोटाले में

0
0

नोटिस भेजने की तैयारी में पुलिस, लेकिन होगा क्या?

उत्तरप्रदेश सरकार के पशु एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री जय प्रसाद निषाद से उत्तर प्रदेश पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में हुए करोड़ों रुपये के नमक घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी। इस घोटाले में नमक की सप्लाई के लिए ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा होने के आरोप है। मंत्री जी पर इसमें इसमें सम्मिलित होने का शक है।

पुलिस ने राज्यमंत्री जय प्रसाद निषाद से पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की सारी तैयारी कर ली है। गोमतीनगर सहायक पुलिस अधीक्षक (ACP) एक बार पहले भी मंत्री से पशुधन घोटाले को लेकर पूछताछ कर चुके हैं। पशुधन और नमक घोटाले का मुख्य आरोपी आशीष राय की राज्यमंत्री से काफी नजदीकियाँ रही हैं। मंत्री जी के दफ्तर में भी आशीष राय का खूब आना-जाना लगा रहता था। पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई में हुई फर्ज़ीवाड़े की जाँच में हुई पूछताछ के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में हुए इस नामक घोटाले का सच सामने आया।

इस मामले में एफआईआर(FIR) गुजरात के कारोबारी नरेंद्र पटेल ने दर्ज कराई थी, जिसकी जांच एसीपी विभूतिखंड स्वतंत्र कुमार सिंह कर रहे हैं। आशीष राय अभी पुलिस रिमांड पर जेल में है, एसीपी (ACP) ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में सारे प्रश्नों के जवाब नहीं दिए हैं। जिसके कारण जाँच अटकी हुई है।

जनसत्ता से साभार