इटली: दुनिया का सबसे पुराना बैंक भ्रष्टाचार के आगोश में; 552 साल बाद बंदी के कगार पर

पुनर्जागरण काल की उपलब्धि ‘बंका मोंटे देई पासची डि सिएना बैंक’ की हालात 2008 की मंदी के बाद खस्ता हुई; भ्रष्टाचार और वित्तीय धोखाधड़ी की वजह से अब बिकने की कगार पर है।
नई दिल्ली. दुनिया का सबसे पुराना चालू बैंक, बंका मोंटे देई पासची डि सिएना (Banca Monte dei Paschi di Siena) अब बंद होने की कगार पर है. इटली के चौथी सबसे बड़े बैंक की गिनती यूरोप के सबसे कमजोर कर्जदाता बैंक के तौर पर की गई है. बैंक की स्थापना सन् 1472 में हुई थी. बंका मोंटे देई पासची डि सिएना बैंक की शुरुआत गरीब, लाचार और जरूरतमंद लोगों को लोन देने के लिए की गई थी. सैंकड़ों वर्षों तक यह बैंक सफलतापूर्वक चलता रहा. 2008 में आई मंदी के बाद इस बैंक की हालत खस्ता हुई. इसके बाद भ्रष्टाचार और वित्तीय धोखाधड़ी की वजह से अब यह बैंक बिकने की कगार पर है.
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में मोंटे देई सिएना बैंक के 45 लाख ग्राहक हैं. इसमें 21 हजार कर्मचारी काम करते हैं और इसकी 1500 ब्रांचें और 200 स्पेशिएलिटी सेंटर चल रहे हैं. इस बैंक की कुल संपत्ति 150 बिलियन यूरो आंकी गई है. 2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, आयरलैंड आदि देशों ने अपने बैंको को पूंजी दी लेकिन इटली में ऐसा नहीं हुआ. मंदी की गहरी मार मोंटे देई सिएना बैंक पर पड़ी. इसके बाद कुप्रबंधन और वित्तीय धोखाधड़ी ने रही सही कसर पूरी कर दी.
इस बैंक ने न केवल बिजनेस चलाने के लिए पैसा दिया बल्कि, चैरिटी के लिए भी लोगों को लोन उपलब्ध कराया. सिएना में होने वाली मशहूर पालियो डी सिएना हॉर्स रेस भी इस बैंक की सहायता से ही आयोजित की जाती है. इस बैंक ने सिएना में रोजगार के अवसर पैदा करने में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही किंडरगार्टन, एंबुलेंस जैसी बहुत सी जनसुविधाओं का विकास भी किया है. सिएना के लोगों का कहना है कि मोंटे देई पासची सिएना शहर की धमनियों में बहने वाला रक्त है. यह बैंक सिएना के हर परिवार का हिस्सा है.
बंका मोंटे देई पासची डि सिएना बैंक को खरीदने के लिए यूनिक्रेडिट बैंक सामने आया है. बिक्री के लिए बातचीत पिछले साल शुरू हुई थी. यूनिक्रेडिट बैंक मोंटे देई पासची को खरीदने को तैयार है, लेकिन उसने एक शर्त भी रखी है. शर्त यह है कि सरकार इस बैंक के सभी डूबते कर्ज अपने पास रखे. अगर मोंटे देई पासची बैंक बिक भी जाता है तो इसका नाम नहीं बदलेगा. इसका मुख्यालय सिएना से मिलान में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.